
चीन: प्रेमिका के साथ किस करते समय फट गया युवक के कान का पर्दा
क्या है खबर?
चीन से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी।
यहां एक युवक और उसकी प्रेमिका एक-दूसरे को किस कर रहे थे कि तभी अचानक युवक को कान में कुछ अजीब-सा महसूस हुआ।
इसके थोड़ी देर बाद ही युवक के बाएं कान में दर्द महसूस होने लगा, जिसके बाद वह अस्पताल पहुंच गया।
जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि किस के कारण उसके कान के पर्दे में छेद हो गया है।
मामला
वेलेंटाइन डे के मौके पर कपल कर रहे थे किस
यह मामला चीन के पूर्वी झेजियांग प्रांत का है। यहां 22 अगस्त को चीनी वैलेंटाइन डे के मौके पर युवक और उसकी प्रेमिका एक सुंदर झील के किनारे एक-दूसरे में लीन होकर किस कर रहे थे।
उस दौरान युवक को अचानक बुदबुदाहट की आवाज सुनाई दी और इसके बाद बाएं कान में दर्द महसूस होने लगा।
दर्द के कारण युवक ठीक ने सुन नहीं पा रहा था, जिसके बाद कपल अस्पताल पहुंचा।
जांच
समस्या को ठीक होने में लग जायेगा 2 महीने का वक्त
अस्पताल में जब डॉक्टर ने युवक के कान की जांच की तो पाया कि युवक के कान के पर्दे में छेद हो गया है।
उन्होंने युवक को बताया कि इस समस्या को ठीक होने में कम-से-कम 2 महीने लग जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक, कान की इस समस्या को ठीक करने के लिए डॉक्टर एंटीबायोटिक्स लिखते हैं, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि गंभीर मामलों में सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है।
जानकारी
किस करने से कैसे फट जाता है कान का पर्दा?
इस मामले पर डॉक्टरों का कहना है कि भावुक और जोशीले तरीके से किस करने से कान के अंदर हवा के दबाव में तेजी से बदलाव हो सकता है।
ऐसे में यह हवा व्यक्ति की सांस के साथ मिलकर असंतुलन पैदा कर सकता है, जिससे कारण कान के पर्दे में छेद हो जाता है।
हालांकि, ऐसा सिर्फ भावुक किस करने से नहीं, बल्कि लड़ाई के दौरान, सड़क दुर्घटनाओं में, स्विमिंग और उड़ते समय भी हो सकता है।
प्रतिक्रिया
वायरल हो रहा मामला
चीनी मीडिया पर युवक का यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'दुनिया इतनी बड़ी है कि यह अनगिनत अजीब चीजों का घर है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'इससे यह पता चलता है कि प्यार वास्तव में अपनी तेज गति से कानों को बहरा कर सकता है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यही कारण है कि मैं कोई पार्टनर नहीं चाहता हूं। यह बहुत खतरनाक है।'
अन्य मामला
पहले भी आ चुका है ऐसा मामला
जानकारी के मुताबिक, यह पहला मामला नहीं है, जब किस के दौरान किसी व्यक्ति के कान का पर्दा फट गया हो।
इससे पहले ऐसा दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत के झुहाई निवासी 20 वर्षीय युवती ली के साथ हुआ था।
दरअसल, किस की वजह से ली के मुंह में हवा का दबाव कम हो गया था और कान का पर्दा बाहर आ गया था।
लगभग 2 महीने के बाद ली की सुनने की क्षमता सामान्य हुई थी।