उत्तर प्रदेश: पुलिस के अनुसार थाने में रखी 600 लीटर शराब पी गए चूहे, जानें सच्चाई
लगभग सवा साल बाद जब उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाने के मालखाने का चार्ज बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई तो सफ़ाई के दौरान एक अजीबो-ग़रीब मामला सामने आया। मालखाने में कुतरी हुई केन से लगभग 600 लीटर कच्ची शराब ग़ायब मिली। केवल यही नहीं गांजा और अफ़ीम जैसे नशीले पदार्थों की कई सील भी कुतरी हुई मिली। पुलिस वालों के अनुसार ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि चूहों ने किया है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
फँसने की बारी आने पर इल्ज़ाम डाल देते हैं चूहों पर
सूत्रों के अनुसार जिले में कई मालखाने हैं और तमाम मालखानों में ज़ब्त की हुई शराब रखी हुई है। जिसे पुलिस कर्मी ख़ुद ही पी रहे हैं और फँसने की बारी आने पर इल्ज़ाम चूहों पर डाल देते हैं।
चार्ज को लेकर काफ़ी समय से चल रही थी जद्दोजहद
कैंट थाने में चार्ज को लेकर काफ़ी समय से जद्दोजहद चल रही थी। पिछले साल कैंट के मालखाना प्रभारी रहे हेड क्लर्क नरेश कुमार का तबादला बदायूँ हो गया था। बिना चार्ज दिए ही वह बिनावर थाने में काम करने लगे। इस वजह से कैंट के नए हेड क्लर्क रामदास को चार्ज नहीं मिल पा रहा था। जब SSP ने नरेश के ख़िलाफ़ रिपोर्ट के आदेश दिए तो नरेश ने थाने में आकर चार्ज देने की प्रक्रिया शुरू की।
मालखाने के अधिकांश माल है सुरक्षित
बुधवार को सफ़ाई के दौरान कई ऐसी केन ख़ाली मिले, जिसमें कच्ची शराब बरामद हुई थी। कमरे में अँधेरा, सीलन और ज़्यादा चूहे भी थे। चूहों ने कई सील सामान भी काट दिए थे। थाने में इस बात की चर्चा थी कि चूहों ने शराब पी ली होगी या बहकर नष्ट हो गई होगी। कैंट प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह के अनुसार जिले के अन्य थानों के मुक़ाबले यहाँ सबसे कम 258 माल ही थे। जिसमें से अधिकांश माल सुरक्षित है।
इससे पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अपनी तरह का कोई पहला मामला नहीं है। कुछ समय पहले इज्जतनगर थाने में दो ट्रक शराब पकड़ी गई थी। ज़ब्त शराब में से कई पेटी शराब ख़ुद पुलिस वाले ही पी गए। माल की जाँच होती तो थानेदार और हेड क्लर्क ज़रूर फँस जाते। मामला आगे बढ़ता, इससे पहले ही कोर्ट से आनन-फ़ानन में परमिशन लेकर थाने के पीछे गड्ढा खुदवाकर शराब को नष्ट कर दिया गया।
सर्कल अफसर का ब्यान
सर्कल अफसर कुलदीप कुमार ने कहा कि थानों में रखे माल की सुरक्षा की जिम्मेदारी हेड क्लर्क की है। तमाम जगह चूहे पहुंच जाते हैं और कुछ चीजों का नुकसान कर देते हैं। सतर्कता बरतनी चाहिए। देखा जाएगा किन परिस्थितियों में शराब गायब हुई है।