Page Loader
'ड्रैगन लेडी' बनने के लिए इस व्यक्ति ने बॉडी मॉडिफ़िकेशन पर ख़र्च किए 53 लाख रुपये

'ड्रैगन लेडी' बनने के लिए इस व्यक्ति ने बॉडी मॉडिफ़िकेशन पर ख़र्च किए 53 लाख रुपये

Aug 23, 2019
09:26 pm

क्या है खबर?

दुनिया में कई तरह के लोग हैं, जो अपने शौक़ पूरे करने के लिए करोड़ों रुपये ख़र्च कर देते हैं। टायमैट लीजन मेडुसा भी उन्ही में से एक हैं, जिन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी और बॉडी मॉडिफ़िकेशन पर कम से कम 61,000 पाउंड (लगभग 53 लाख रुपये) ख़र्च कर दिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि टायमैट ने अपने सारे पैसे कैस्ट्रेशन, कान हटाने और जीभ को बीच से कटवाने पर ख़र्च किये, जिससे वो एक ड्रैगन की तरह दिख सकें। आइए जानें।

प्रक्रिया

अभी भी चल रही हैं बॉडी मॉडिफ़िकेशन के लिए कई प्रक्रियाएँ

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी भी कई प्रक्रियाएँ चल रही हैं, क्योंकि टायमैट की योजना अपने लिंग को भी हटाने की है। वो उन लोगों का एक सकारात्मक प्रतिनिधित्व दिखाने की उम्मीद करते हैं, जिनका बॉडी मॉडिफ़िकेशन हुआ है। टायमैट कहते हैं, "ज़्यादातर लोग सोचते हैं कि जो लोग साई-फाई फिल्मों में दिखने वालों की तरह बॉडी मॉडिफ़िकेशन करवाते हैं, वो लूज़र और मंदबुद्धि हैं।"

बयान

पहले बैंकिंग वाइस प्रेसीडेंट थे टायमैट

टायमैट ने कहा, "पहले मैं एक आदमी के रूप में देश के सबसे बड़े वित्तीय संस्थानों में से एक में बैंकिंग वाइस प्रेसीडेंट था।" टायमैट ने आगे कहा, "मैं लोगों को बस यह बताना चाहता हूँ कि मॉडिफ़ायड लोग भी बुद्धिमान, दयालु, प्यार करने वाले और अन्य लोगों की तरह अच्छे होते हैं। सिर्फ़ इसलिए कि मेरे कान निकाले गए हैं, इसका यह मतलब नहीं है कि मेरे पास दिमाग नहीं है और मैं एक मूर्ख हूँ।"

जीवन

माता-पिता द्वारा छोड़े जाने के बाद विषैले रैटलर को माना अपना माता-पिता

टायमैट अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहते हैं, "जब मैं पाँच साल का था, तब मेरे सौतेले पिता ने शारीरिक और मौखिक रूप से मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।" उन्होंने आगे बताया, "मुझे अंततः अपने माता-पिता द्वारा दक्षिणी टेक्सास के घने जंगल में रात के समय छोड़ दिया गया, जहाँ ख़तरनाक रैटलस्नेक रहते हैं। जब मेरे माता-पिता ने मुझे अवांछित कचरे के रूप में कार से बाहर फेंक दिया था, तब मैंने विषैले रैटलर को अपना माता-पिता माना।"

जानकारी

11 वर्ष की उम्र में समलैंगिक के रूप में सामने आए टायमैट

टायमैट 11 वर्ष की उम्र में समलैंगिक के रूप में सामने आए, लेकिन उन्होंने अपने अंदर की लड़की की इच्छा को छुपाए रखा। आख़िरकार उनकी यह इच्छा लिंग मुक्त होने और एक ड्रैगन बनने में तब्दील हो गई।

सींग

पहली बार बॉडी मॉडिफ़िकेशन के ज़रिए लगवाया सिर पर सींग

1979 में हाई स्कूल में स्नातक करने के बाद टायमैट ह्यूसटन चले गए और वहाँ JP मॉर्गन में नौकरी कर ली। धीरे-धीरे वे बैंकिंग वाइस प्रेसीडेंट और क्लाइंट मैनेजर बन गए। पहली बार उन्होंने 1997 में बॉडी मॉडिफ़िकेशन करवाया और अपने सिर पर दो सिंग लगवाए थे, जिसमें 330 पाउंड (लगभग 29 हज़ार रुपये) ख़र्च हुए थे। टायमैट ने बताया कि पहले बॉडी मॉडिफ़िकेशन के बाद वो दुनिया के पाँचवें व्यक्ति बन गए, जिसके सिर पर सींग थी।

मॉडिफ़िकेशन

वोल्डेमॉर्ट से प्रेरित होकर चपटी करवाई अपनी नाक

बॉडी मॉडिफ़िकेशन की शुरुआत शौक़ से हुई थी, लेकिन बाद में वह उनके जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया। टायमैट ने पहले एक महिला के रूप में मॉडिफ़िकेशन करवाया, उसके बाद वो एक मानव ड्रैगन के रूप में सामने आए। अब टायमैट को लोग 'ड्रैगन लेडी' के नाम से जानते हैं। टायमैट ने बॉडी मॉडिफ़िकेशन के तहत 18 सींग प्रत्यारोपण करवाए, दोनों कान हटवाए और 'हैरी पॉटर' के वोल्डेमॉर्ट से पेरित होकर अपनी नाक को भी चपटा करवा दिया।