
इस महिला के नाम पर खत लिखने से मिलता है लोगों को उनका प्यार, जानें
क्या है खबर?
विलियम शेक्सपियर को किसी पहचान की ज़रूरत नहीं है। जो लोग इंग्लिश साहित्य पढ़ते हैं, उन्होंने शेक्सपियर को ज़रूर पढ़ा होगा। आज के समय में भी उनकी रचनाएँ लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध हैं।
शेक्सपियर की एक प्रेमिका थीं, जिनका नाम जूलियट था, वो रोम के प्रसिद्ध शहर वेरोना की रहने वाली थीं।
कहते हैं कि आज भी जूलियट के नाम से जो खत लिखता है, उसे अपना प्यार मिल जाता है।
आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
मान्यता
जूलियट के नाम पर खत लिखने से मिल जाता है प्यार
बता दें कि वेरोना में जूलियट के नाम पर 'जूलियट क्लब' नाम का एक प्रसिद्ध क्लब है। यहाँ दुनियाभर से कई भाषाओं में लिखे खत आते हैं। यह क्लब 1972 में शुरू हुआ था।
ये खत उन लोगों के होते हैं, जो प्रेम में असफ़ल रहते हैं या किसी से प्यार करते हैं और उसे अपना जीवनसाथी बनाना चाहते हैं।
वहाँ ऐसी मान्यता है कि जूलियट के नाम पर खत लिखने से आपको अपना प्यार मिल जाता है।
जवाब
खतों का मिलता है जवाब
सबसे मज़ेदार बात ये है कि अधिकतर खत जूलियट के नाम आते हैं, जबकि शेक्सपियर के नाम कभी-कभार कोई खत आ जाता है।
इस क्लब में कई स्वयंसेवक हैं, जो जूलियट की तरफ से सैकड़ों खतों का जवाब देते हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी कि खतों का जवाब देने वाली टीम में कई भाषाओं के अनुवादक, मनोविज्ञानी, चिकित्सक, बेहतरीन लेखक, उच्च शिक्षा प्राप्त किए लोग, ज़हीन और सुलझे विचारों वाले लोग शामिल हैं।
बयान
जवाब मिलने के विश्वास के साथ लोग भेजते हैं खत- होपले
क्लब के 41 वर्षीय सदस्य मार्टिन होपले ने बताया, "यह क्लब इतना लोकप्रिय है कि अगर पते पर केवल 'जूलियट, वेरोना, इटली' भी लिखा होता है, तो लोगों का खत यहाँ पहुँच जाता है।"
उन्होंने आगे बताया कि दुनियाभर से आने वाले इन खतों में प्यार के रास्ते में आने वाले संकट से उबरने का उपाय पूछा जाता है।
होपले ने बताया, "लोग इसी विश्वास के साथ क्लब को खत भेजते हैं कि उन्हें जवाब ज़रूर मिलेगा।"
कोशिश
अच्छी से अच्छी सलाह देते हैं क्लब के लोग
उन्होंने आगे बताया, "हम लोगों का पूरा ध्यान प्रेम में असफ़ल ऐसे लोगों को मूल्यवान सलाह देने पर होता है। अनुभव के आधार पर हम ऐसे जवाब देने का प्रयास करते हैं, जिससे वे संतुष्ट हो जाएँ।"
उन्होंने बताया कि क्लब में ऐसे लेखकों का एक बड़ा समूह है, जो उम्दा क़िस्म के उत्तर देने के लिए प्रतिबद्ध है।
खतों का जवाब देने का उनका एक स्तर बना हुआ है। डाकिया रोज़ाना खतों का पैकेट क्लब में दे जाता है।
मकसद
लोगों के दिलों में जूलियट को जिंदा रखना है मकसद
होपले ने बताया, "एक व्यक्ति ने लिखा था- 'प्रिय जूलियट, तुम ही मेरी अंतिम आशा हो। वो लड़की जिसे मैं दुनिया में सबसे ज़्यादा प्यार करता हूँ, मुझे छोड़कर चली गई है और मैं टूट चुका हूँ। बताओ मैं क्या करूँ।' हमें ऐसे खतों का जवाब बहुत सोच समझकर देना होता है।"
उन्होंने कहा कि जवाब लिखने से प्रेमियों की समस्याओं का समाधान हो या न हो, लेकिन वे चाहते हैं कि जूलियट लोगों के दिलों में जिंदा रहे।