सपने में देखा कि लॉटरी लगी है और अगले ही दिन लगा 23 करोड़ का जैकपॉट
सही कहते है कि किसी की किस्मत कब बदल जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। हाल ही में एक ऐसा ही वाक़या कर्नाटक के रहने वाले एक युवक के साथ हुआ है। दरअसल, कर्नाटक के मंगलुरु में रहने वाले 24 वर्षीय मोहम्मद फैयाज ने एक रात सपने में देखा कि उनकी लॉटरी लगी है और अगले ही दिन सुबह उनका अबुधाबी में 1.2 करोड़ दिरहम (लगभग 23 करोड़ रुपये) का जैकपॉट लग गया। आइए जानें।
छह बार ख़रीद चुके हैं लॉटरी टिकट
जैकपॉट के बारे में फैयाज ने बताया कि इससे पहले वह छह बार लॉटरी टिकट ख़रीद चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई फ़ायदा नहीं हुआ। उन्होंने आख़िरी बार 30 सितंबर को अबुधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिग टिकट लॉटरी की टिकट खरीदी थी।
अगले ही दिन आ गया अबुधाबी से फोन
फैयाज ने बताया कि एक दिन पहले ही उन्होंने सपने में देखा था कि उनका जैकपॉट लगा है और अगले ही दिन अबुधाबी से फोन आ गया। बिग टिकट के आयोजकों ने उन्हें बताया कि जैकपॉट जीतने की जानकारी देने के लिए फैयाज को चार बार फोन किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। जब पाँचवी बार फैयाज को फोन किया गया तो उन्होंने फोन उठाया। फोन पर सुनने के बाद फैयाज को बिलकुल यक़ीन ही नहीं हुआ।
घर बनवाने और भाई-बहन की पढ़ाई में ख़र्च करेंगे पैसे
फैयाज ने बताया कि वर्तमान में वो मुंबई में अकाउंटेंट की नौकरी करते हैं। उनके परिवार में एक बहन और एक भाई है। किडनी की बीमारी की वजह से उनके माता-पिता का निधन हो चुका है। लॉटरी में मिले पैसे का इस्तेमाल वह अपने भाई-बहन की पढ़ाई और घर बनवाने में करेंगे। जैकपॉट लगने की इस घटना से एक बात तो साबित हो जाती है कि कभी भी किसी की भी किस्मत बदल सकती है।
भारतीय किसान ने लॉटरी में जीते थे 28 करोड़ रुपये
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भारत के एक किसान ने भी लॉटरी में लगभग 28 करोड़ रुपये जीते थे। लॉटरी जीतने वाले किसान का नाम विलास रिक्काला था वो और तेलंगाना के निज़ामाबाद जिले के जकरानपल्ली गाँव के रहने वाले थे। रिक्काला दुबई में ड्राइवर की नौकरी करते थे, लेकिन नौकरी जाने के बाद उन्होंने पत्नी से पैसे उधार लेकर लॉटरी टिकट खरीदी और उनकी किस्मत बदल गई।