जापान: कुत्ते जैसी कॉस्ट्यूम पहनने वाले व्यक्ति ने कहा- और लोग उनके जैसा बनना चाहते हैं
जापान में रहने वाले तोको वो व्यक्ति हैं, जिन्होंने 12 लाख रुपये खर्च करके खुद को कुत्ते के वेश में तब्दील किया था। उन्होंने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप जेपेट से संपर्क कर कुत्ते जैसी दिखने वाली एक बेहद वास्तविक कॉस्ट्यूम बनवाई थी। अब तोको ने पहली बार उसी कॉस्ट्यूम को पहने हुए इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि प्रशंसक उनके नक्शेकदम पर चलना चाहते हैं। आइये पूरा मामला जानते हैं।
तोको ने क्या बताया?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तोको ने बताया कि उन्हें हर तरह के संदेश मिलते हैं, जिसमें सकारात्मक और नकारात्मक दोनों शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा, "सकारात्मक संदेशों में कुछ ने मुझे बताया कि वो भी वही करना चाहते हैं, जो मैंने किया है। इसका मतलब है कि मेरे कुछ प्रशंसक भी मेरी तरह कुत्ता बनना चाहते हैं और मेरे नक्शेकदम पर चलने के लिए सलाह मांगते हैं। इससे मुझे पता चला कि मेरे जैसे अन्य लोग भी हैं।"
तोको ने आखिर क्यों बनवाई ऐसी कॉस्ट्यूम?
तोको ने भले ही पिछले साल यह कॉस्ट्यूम बनवाई थी, लेकिन उनका ऐसा करने का मन बचपन से ही था। वो शुरू से ही किसी जानवर की तरह ही रहना चाहते थे और उन्हें कुत्ते के प्रति बहुत लगाव था, इसलिए उन्होंने खुद को कूली नामक एक कुत्ते की नस्ल में खुद को बदल लिया। कुत्ते वाली कॉस्ट्यूम को पहनने के बाद तोको कहीं से भी इंसान नहीं लगते हैं। इसे पहनकर वह असल में एक कुत्ते जैसे लगते हैं।
40 दिनों में बनकर तैयार हुई थी कॉस्ट्यूम
जानकारी के मुताबिक, तोको ने यह कॉस्ट्यूम जेपेट कंपनी से बनवाई थी, जो फिल्मों और विज्ञापनों के लिए कॉस्ट्यूम बनाती है। कंपनी को कॉस्ट्यूम बनाने में कुल 40 दिन लगे थे और इसमें उन्होंने सिंथेटिक फर का इस्तेमाल किया था। कंपनी ने बताया था कि कॉस्ट्यूम बनाने में उन्हें बहुत मेहनत लगी थी और उन्होंने कॉस्ट्यूम के रंग और फर जैसी हर एक छोटी-छोटी डिटेल्स का खास ध्यान दिया था।
कॉस्ट्यूम पहनकर कुत्ते जैसी ही हरकत करते हैं तोको
तोको ने यूट्यूब पर अपनी कुत्तों वाली जिंदगी की अपडेट देने के लिए एक चैनल भी बनाया था, जिसका नाम 'आई वांट टू बी एन एनिमल' है। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी चर्चा होने लगी। वह अपने चैनल पर वह कुत्ते की कॉस्ट्यूम पहने कुत्ते की तरह ही हरकत करते हुए वीडियो भी साझा करते हैं, जो यूजर्स को काफी पसंद आते हैं।