पत्नी ने पहनी ऐसी ड्रेस कि पति ने देखते ही किया हमला, पहुँचा दिया अस्पताल
क्या है खबर?
कई बार कुछ ऐसे मामले हमारे सामने आ जाते हैं, जिनके बारे में सुनकर यक़ीन नहीं होता है।
आप तो जानते ही हैं कि अक्सर इंसान बिना-सोचे समझे कई फ़ैसले ले लेता है, जिसकी वजह से बाद में उसे पछताना पड़ता है।
हाल ही में ऐसा कुछ मेलबर्न में एक व्यक्ति के साथ हुआ, जब वह बिना सोचे-समझे अपनी पत्नी की ड्रेस को देखकर इस क़दर भड़का कि उसपर हमला करके उसके पैर ही तोड़ डाले।
हमला
बेसबॉल बैट से किया हमला
जानकारी के अनुसार मेलबर्न का एक व्यक्ति उस समय हैरान रह गया, जब वह अपने बेडरूम में पहुँचा।
वहाँ उसने बेड पर दो साँप देखे। उसने बिना सोचे-समझे ही अपने बेसबॉल बैट से साँपो पर हमला कर दिया।
कुछ ही देर बाद उसे सच्चाई पता चली कि दरअसल जिसे वह साँप समझकर बुरी तरह से पीट रहा था, वह साँप नहीं बल्कि उसकी पत्नी के पैर थे।
बाद में व्यक्ति के पास पछताने के अलावा कुछ नहीं बचा था।
साँप
महिला ने पहने थे साँप जैसे दिखने वाले स्टॉकिंग्स
ख़बरों के अनुसार महिला ने साँप जैसे दिखने वाले स्टॉकिंग्स (लंबे मोज़े) पहने हुए थे। वह स्टाकिंग्स पहनकर बेड पर सोई हुई थी और उसके पैर चादर से बाहर निकले हुए थे।
जब बेडरूम में पति आया तो उसने देखा कि दो साँप चादर के बाहर निकले हुए हैं। बेडरूम में हल्का अँधेरा था, जिस वजह से वह समझ नहीं पाया।
साँप को चादर से निकलता देखकर व्यक्ति ने बिना सोचे-समझे अपना बेसबॉल बैट उठाया और उसपर हमला कर दिया।
जानकारी
हॉस्पिटल में चल रहा है पत्नी का इलाज
हमले की वजह से पत्नी की चीख़ें निकल गई और उनके पैरों में बुरी तरह चोट आई है। घटना के बाद पति ने पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।