Page Loader
उत्तर प्रदेश: कैदी को शराब की खरीदारी करवाता दिखा पुलिसकर्मी, जांच शुरू
कैदी को शराब खरीदने में मदद करता दिखा पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश: कैदी को शराब की खरीदारी करवाता दिखा पुलिसकर्मी, जांच शुरू

लेखन गौसिया
Apr 30, 2023
12:35 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया के इस दौर में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखकर यूजर्स उत्तर प्रदेश पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। वायरल तस्वीर में एक पुलिसकर्मी को एक कैदी को शराब खरीदने में मदद करते हुए देखा जा रहा है। हालांकि, तस्वीर वायरल होने के बाद बड़े अधिकारियों की तरफ से मामले पर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

वायरल तस्वीर

कैदी के साथ पुलिस की तस्वीर क्यों हो रही वायरल?   

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर हमीरपुर की वायरल तस्वीर में एक कैदी शराब की दुकान पर खड़ा है और कैदी के हाथ में रस्सी बंधी है, जिसे पुलिस वाले ने पकड़ रखा है। बंधे हुए हाथ से कैदी शराब की दुकान के गेट के ठीक सामने खड़ा है और उसके पीछे खड़ा पुलिस उसकी मदद कर रहा है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से कई यूजर्स ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा पर सवाल उठाए हैं।

जानकारी

कहां का है मामला?

यह पूरा मामला हमीरपुर 3 नंबर किंगरोड की एक शराब की दुकान का है, जहां कैदी और पुलिसकर्मी को देखा गया है। वहीं तस्वीर में दिख रहा पुलिसकर्मी कुरारा थानाक्षेत्र के अंतर्गत तैनात है।

ट्विटर यूजर

किसने शेयर की तस्वीर?

कैदी के साथ पुलिस की तस्वीर को ट्विटर यूजर ममता त्रिपाठी ने शेयर किया है, जो खुद को एक पत्रकार होने का दावा करती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'अपराधियों का ध्यान रखने वाली मित्र पुलिस किसी राज्य में नहीं मिलेगी। पेशी पर आए अपराधी का प्यास लगी बगल में शराब की दुकान देखकर मन में लड्डू फूटा फिर क्या था दीवान जी भी दरियादिल निकले।'

कार्रवाई

इस मामले पर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?

वायरल तस्वीर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए हमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी कर कहा, "28 अप्रैल को सोशल मीडिया पर जनपद हमीरपुर का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें मुलजिम ड्यूटी को ले जाते हुए एक PRD जवान द्वारा शराब दिलवाता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके बाद तस्वीर का संज्ञान लिया गया।" उन्होंने आगे कहा कि ड्यूटी पर तैनात PRD जवान के खिलाफ अब आवश्यक कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।