हांगकांग: ऊंची इमारतों पर चढ़कर स्टंट करने वाले फोटोग्राफर की 68वीं मंजिल से गिरकर मौत
'रेमी एनिग्मा' के नाम से मशहूर फ्रांस के 30 वर्षीय रेमी ल्यूसीडी एक ऐसे फोटोग्राफर थे, जिन्होंने अपने साहसी स्टंट के जरिए सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल की थी। हाल ही में वह हांगकांग में स्थित एक ऊंची इमारत पर चढ़कर अपनी खुद की तस्वीर खींचना चाह रहे थे कि तभी 68वीं मंजिल से गिर गए। इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण ल्यूसीडी की मौके पर ही मौत हो गई। आइये पूरा मामला जानते हैं।
झूठ बोलकर इमारत में हुए दाखिल थे ल्यूसीडी
हांगकांग के अधिकारियों के मुताबिक, ल्यूसीडी ट्रेंगुंटर टॉवर कॉम्प्लेक्स की शीर्ष 68वीं मंजिल पर अपनी तस्वीर खींचना चाहते थे। इसके लिए वह शाम करीब 6:00 बजे इमारत में दाखिल हुए और उन्होंने सुरक्षा गार्ड से झूठ बोला कि वह 40वीं मंजिल पर अपने दोस्त से मिलने जा रहे हैं। हालांकि, जब फुटेज में उन्हें 49वीं मंजिल पर सीढ़ियों से इमारत के शीर्ष तक जाते हुए देखा गया तो उन्हें रोकने के लिए गार्ड तुरंत उनके पीछे भागे।
ऊपरी मंजिल पर जाकर फंस गए थे ल्यूसीडी
सुरक्षा गार्ड्स के मुताबिक, वह ल्यूसीडी की तलाश में ऊपर गए तो उन्हें छत की ओर जाने वाला दरवाजा खुला मिला, लेकिन वहां पर कोई नहीं दिखा। ऐसा माना जा रहा है कि ल्यूसीडी ऊपरी मंजिल के पेंटहाउस के बाहर फंस गए थे, जहां उन्होंने मदद के लिए पेंटहाउस की खिड़की थपथपाई। इसके कारण इमारत की एक नौकरानी डर गई और उसने तुरंत पुलिस को बुला लिया।
आखिरी बार 7:38 बजे जीवित दिखे थे ल्यूसीडी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ल्यूसीडी का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह 68वीं मंजिल से गिर गए और उनकी मृत्यु हो गई। उनके आखिरी बार शाम 7:38 बजे जीवित देखा गया था। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल पर ल्यूसीडी का कैमरा भी मिला है। इसमें ऊंची इमारतों पर ल्यूसीडी के खतरनाक स्टंट के वीडियोज मौजूद थे। फिलहाल अधिकारियों की तरफ से अभी तक ल्यूडीसी की मृत्यु के कारण का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है।
विनम्र स्वभाव के थे ल्यूसीडी
जिस हॉस्टल में ल्यूसीडी रहते थे, उसकी मालिक गुरजीत कौर ने बताया कि वह एक दोस्ताना और विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने कहा, "ल्यूसीडी स्वस्थ और तंदुरुस्त थे और हमेशा खुश रहते थे। उनकी मृत्यु की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हो रहा है।"