इस आदमी के कान में कॉकरोच के पूरे परिवार ने बनाया हुआ था घर, देखें वीडियो
सोशल मीडिया के दौर में आए दिन तरह-तरह के हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। इस समय एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, एक आदमी के कान में डॉक्टरों ने एक छोटे कॉकरोच का पूरा परिवार पाया। यह देखकर आदमी के कान की जाँच करने वाले डॉक्टर भी हैरान हो गए। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा कैसे संभव हो सकता है। आइए जानें।
टॉर्च जलाकर देखने पर सामने आई सच्चाई
चीन के रहने वाले 24 वर्षीय Mr Lv सिर की समस्या की जड़ तक पहुँचने के लिए दक्षिण चीन के हुइयांग के सनेह अस्पताल में गए। वहाँ उन्होंने बताया कि सोते समय उनके दाहिने कान में बहुत तेज़ दर्द हुआ, इसलिए उनके परिवार के सदस्यों ने कान की टॉर्च जलाकर जाँच की। इसके बाद उन्होंने जो देखा, उसे देखकर वो हैरान हो गए। दरअसल, उन्हें Lv के कान में एक बड़ा कॉकरोच दिखाई दिया।
कान में इधर-उधर भाग रहे थे बच्चे
कान, नाक और गले के विशेषज्ञ झोंग यिजिन ने कहा, "Lv ने बताया कि उनके कान में चोट लगी है और ऐसा लग रहा है जैसे कान के अंदर कुछ रेंग रहा है या उबल रहा है। इससे बहुत असुविधा हो रही है।" डॉ. झोंग ने आगे बताया, "मुझे उनके कान के अंदर से 10 से अधिक कॉकरोच के बच्चे मिले। वो कान में इधर-उधर भार रहे थे।" घटना का वायरल वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Lv के कान में थे जर्मन प्रजाति के कॉकरोच
वहीं इस मामले में अस्पताल ने कहा कि कॉकरोच के बच्चे अपनी काली और भूरी माँ की तुलना में आकार में छोटे और रंग में हल्के रंग की थे। ये एक जर्मन कॉकरोच प्रजाति है।
डॉक्टर ने चिमटी की सहायता से एक-एक करके मारे कॉकरोच
डॉ. झोंग ने Lv के दाहिने कान में बड़ी माँ कॉकरोच को मारने से पहले चिमटी की सहायता से एक-एक करके छोटे कॉकरोच को मारा। अस्पताल के अनुसार, Lv को कान की नली में मामूली चोटें आईं। इसके बाद उन्हें मरहम और क्रीम लगाकर उसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मादा कॉकरोच एक समय में 40 अंडे तक दे सकती है। अगर ऐसा होता तो Lv की हालत ख़राब हो जाती।
Lv को थी बिस्तर के पास बचा खाना छोड़ने की आदत
ENT अस्पताल के प्रमुख ली जिन्युआन ने स्थानीय मीडिया को बताया कि Lv को अपने बिस्तर के पास बचा हुआ खाना छोड़ने की आदत थी। ये कॉकरोच जैसे परजीवियों को आकर्षित करते हैं।