इंग्लैंड: चीज के बिना नहीं होता इस व्यक्ति का गुजारा, खर्च कर चुका लाखों रुपये
ज्यादातर लोग आजकल की बिगड़ती जीवनशैली और गलत खान-पान के कारण कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से परेशान रहते हैं। हालांकि, इंग्लैंड से इससे बिल्कुल विपरित मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति चीज खाने का इतना शौकीन है कि उसने 25 सालों में चीज पर लगभग 60 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए हैं। इतना ही नहीं, वे रोजाना दिन में चीज के कम-से-कम 2 ब्लॉक खाते हैं। इसके बावजूद वह एकदम फिट हैं।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंट के मेडस्टोन निवासी 54 वर्षीय मार्क किंग लकड़ी का काम करते हैं और उनके 4 बच्चे हैं। वह चीज खाने के इतने शौकीन हैं कि इसके बिना उनका गुजारा नहीं होता है। चीज का अधिक सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता है, लेकिन मार्क अधिक मात्रा में चीज खाने के बावजूद फिट रहने का दावा करते हैं। फिलहाल पत्नी के मना करने के बाद वह दिनभर में चीज के सिर्फ 2 ब्लॉक खाते हैं।
पत्नी ने मार्क के चीज के अधिक सेवन पर क्यों लगाई रोक?
मार्क की 49 वर्षीय पत्नी ट्रेसी के मुताबिक, जब से उन्होंने टिक-टॉक पर एक वीडियो शेयर किया और उसमें ज्यादातर यूजर्स ने टिप्पणी की कि चीज के अधिक सेवन से उनके पति को दिल का दौरा पड़ सकता है, तब से उन्होंने मार्क को सिर्फ 2 ब्लॉक चीज खाने की अनुमति दी है। हालांकि, अगर ट्रेसी मना न करें तो मार्क चीज का पूरा ब्लॉक एक सैंडविच में डालकर खुशी से दिन में 4 पीस खा सकते हैं।
चीज के अधिक सेवन के बावजूद क्यों नहीं होता कोई नुकसान?
ट्रेसी ने बताया कि 25 साल पहले जब वह मार्क से मिली थी, तब भी वो अधिक चीज खाते थे, लेकिन उस वक्त उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, "सबकी टिप्पणियों से मैं चिंतित हो गई। हालांकि, मार्क फिट हैं, इसलिए मुझे यूजर्स की बातों पर विश्वास नहीं था, लेकिन हम टेस्ट के लिए गए तो हमें बताया गया कि मार्क लंबे समय से चीज खा रहे हैं, इसलिए शायद वो इसके आदी हो चुके हैं।"
चीज किंग से मशहूर हैं मार्क
ट्रेसी के मुताबिक, सब कुछ नॉर्मल और फिट होने के बावजूद भी वह अब मार्क के चीज के सेवन को नियंत्रित कर रही हैं। हालांकि, इसके वजह से मार्क काफी लोकप्रिय भी हुए हैं। लोग उन्हें चीज किंग के नाम से जानते हैं। ट्रेसी ने बताया कि मार्क चीज पर एक दिन में लगभग 700 रुपये, महीने में 20,000 रुपये, सालभर में 2.5 लाख रुपये और 25 सालों में 60 लाख से अधिक रुपये तक खर्च कर चुके हैं।