दुबई में कार धोने वाले नेपाली शख्स की चमकी किस्मत, 21 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती
दुबई में कार धोने वाले एक शख्स की किस्मत रातों-रात चमक गई। महजूज वीकली ड्रॉ का विजेता बनने के बाद इस शख्स ने करोड़ों रूपये की लॉटरी जीती है। विजेता का नाम भरत है और वह नेपाल के रहने वाले हैं। अपने घर से दूर रहकर भरत हर महीने 28,000 रुपये तक कमाते थे, लेकिन अब वो पूरे 21 करोड़ रुपये जीतकर करोड़पति बन गए हैं। इतनी बड़ी लॉटरी लगने से उनकी किस्मत बदल गई है।
लॉटरी जीतने के बाद भरत ने क्या कहा?
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए लॉटरी जीतने वाले भरत ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इतनी बढ़ी राशि जीती है। इस राशि से मैं खुद के शौक पूरे नहीं करूंगा, बल्कि अपने परिवार के भविष्य को सुधारने की कोशिश करूंगा।" उन्होंने कहा कि वो अपने पांच और तीन साल की उम्र के दोनों बच्चों का भविष्य सुधारेंगे और यह पुरस्कार उन्हें बहुत कुछ हासिल करने में सक्षम बनाएगा जिससे बहुत लोगों की जिंदगी बदल जाएगी।
मुश्किलों भरा रहा भरत का जीवन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भरत पिछले तीन सालों से दुबई में काम कर रहे हैं और उनकी जिंदगी बड़ी मुश्किलों में कटी है। उनके भाई को ब्रेन ट्यूमर है और पिता रिक्शा चलाते हैं। बता दें कि भरत ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर लॉटरी का टिकट खरीदा था। वह पहले ऐसे नेपाली बन गए हैं जिसकी इतनी भारी रकम की लॉटरी लगी है। 27 सितंबर को भरत अपने देश नेपाल वापस जा रहे हैं।
महजूज वीकली ड्रॉ में नेपाली प्रतिभागियों का दिखा जलवा
महजूज के ऑपरेटर ईविंग्स के CEO फरीद सामजी ने कहा, "महजूज में नेपाली लोग नियमित रूप से भाग लेते हैं और विजेताओं की लीग में शामिल भी होते हैं। अब तक 3,200 से अधिक भाग्यशाली नेपाली प्रतिभागी विजेता बने हैं जिनमें से 28 लोगों ने पहला और दूसरा पुरस्कार जीता है।" 94वें साप्ताहिक महजूज ड्रॉ में दूसरा पुरस्कार दो करोड़ रुपये का था जिसे 41 विजेताओं ने साझा किया है।
केरल में ऑटो ड्राइवर के जीती थी 25 करोड़ रुपये की लॉटरी
हाल ही में केरल के श्रीवराहम के निवासी अनूप की किस्मत भी रातों-रात चमक गई थी। अनूप एक ऑटो रिक्शा चालक हैं जिन्होंने ओणम बंपर लॉटरी में 25 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती थी। ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी लॉटरी थी। अनूप पिछले 22 साल से लॉटरी टिकट खरीद रहे थे और वो 100 रुपये से लेकर अधिकतम 2,000 रुपये ही जीत पाते थे। लेकिन अब इतनी बड़ी लॉटरी लगने से उनकी किस्मत बदल गई है।