चीन का यह कुत्ता इतना मशहूर, क्लोेन के लिए मालिक ने खर्च किए लाखों रूपए
चीन में जूस नाम का एक कुत्ता काफी लोकप्रिय है। यह कई फिल्मों और टेलीविजन शो में नजर आ चुका है। अब इसके मालिक ने इसका क्लोन तैयार करवाया है। इस कुत्ते को नौ साल पहले किसी गली से उठाया गया था। अब यह खूब लोकप्रिय हो गया है। इसलिए इसके मालिक ही जुन ने इसका क्लोन तैयार करवाया है। ताकि इसकी लोकप्रियता बरकरार रहे। उन्होंने बताया कि जूस अपने आप में एक बौद्धिक संपदा है।
लगभग Rs. 39 लाख आई लागत
ही जुन ने जूस की क्लोनिंग के लिए चीन में क्लोनिंग करने वाली पहली बायोटेक कंपनी शिनोजीन से संपर्क किया। शिनोजीन ने इससे पहले बीगल नस्ल के कुत्ते का सफलतापूर्ण क्लोन तैयार किया था। इसके बाद कंपनी ने अपनी कमर्शियल सेवाओं की शुरुआत की थी। यहां किसी पालतू का क्लोन तैयार करवाने की फीस 380,000 युआन (लगभग Rs. 38.75 लाख) है। कंपनी के मालिक ने बताया कि अभी हमने शुरुआत की है। भविष्य में हम अपनी सेवाओं का विस्तार करेंगे।
इस वजह से तैयार करवाया गया क्लोन
जूस को छोटी उम्र में बांझ बना दिया गया था, जिस वजह से वह बच्चे पैदा करने में असमर्थ था। उसके मालिक ही जुन ने उसकी लोकप्रियता को देखते हुए उसका क्लोन तैयार करने की योजना बनाई। इसके लिए उन्होंने भारी रकम चुकाई है।
ऐसे तैयार किया गया जूस का क्लोन
जूस का क्लोन तैयार करने के लिए कंपनी ने उसके पेट के निचले हिस्से से त्वचा का सैंपल लिया। इसके बाद इसका DNA अलग कर एक अंडा तैयार किया गया। इस अंडे को बीगल प्रजाति की एक कुतिया के गर्भाशय में विकसित किया गया। सितंबर में जूस के क्लोन से बच्चा पैदा हुआ। इसे लगभग एक महीने तक कंपनी के लैब में उसकी मां के साथ रखा गया। इसके बाद एक समारोह में मालिक को जूस का बच्चा सौंपा गया।
अभी तक फिल्मों से दूर है छोटा जूस
कुत्ते के मालिक ही ने अभी तक छोटे जूस को फिल्मों और टेलीविजन शो से दूर रखा है। उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि छोटा जूस अपने पिता से बेहतर काम करेगा और ज्यादा सफल होगा।