गाय को गले लगाकर दूर करें तनाव, एक घंटे के लिए देने होंगे 5,200 रुपये
आज के समय में दुनिया में सबसे ज़्यादा लोग तनाव के शिकार हैं। लोग तनाव से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन आप केवल गाय के साथ समय बिताकर और उसे गले लगाकर भी अपना तनाव दूर कर सकते हैं। दरअसल, इस समय काउ कडलिंग अमेरिका में तेज़ी से प्रसिद्ध हो रहा है। इसके अंतर्गत व्यक्ति गाय के साथ शांत माहौल में समय बिताता है और अपनी परेशानियों को भूल जाता है। आइए इसके बारे में जानें।
यूरोपीय देशों में पहले से ही लोकप्रिय है काउ कडलिंग
बता दें कि काउ कडलिंग यूरोपीय देशों में काफ़ी समय से लोकप्रिय है, लेकिन अब अमेरिका में भी इसकी माँग बढ़ रही है। अब अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी काउ कडलिंग की सुविधा शुरू हो गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए व्यक्ति को एक घंटे के लिए 75 डॉलर (लगभग 5,200 रुपये) देने होंगे। कीमत चुकाने के बाद व्यक्ति शांत माहौल में गाय के साथ समय बिताकर अपना तनाव आसानी से दूर कर सकता है।
पति के साथ सुजन चलाती हैं फ़ॉर्म
हालाँकि, काउ कडलिंग की सुविधा अभी केवल न्यूयॉर्क के 33 एकड़ में फैले माउंटेन फ़ॉर्म में शुरू हुई है। जल्दी ही अन्य जगहों पर भी यह सुविधा शुरू हो जाएगी। बता दें कि माउंटेन फ़ॉर्म में काउ कडलिंग से पहले पिछले नौ सालों से घोड़ों के साथ वेलनेस सेशन चल रहे थे। इस फ़ॉर्म की मालकिन सुजन वूलर्स हैं, जो मूल रूप से नीदरलैंड की रहने वाली हैं। वो अपने पति के साथ यह फ़ॉर्म चलाती हैं।
नीदरलैंड से गाय लाकर न्यूयॉर्क में शुरू की काउ कडलिंग
ख़बरों के अनुसार, गाय के साथ समय बिताने के स्वास्थ्य संबंधी फ़ायदों के बारे में जानने के बाद सुजन नीदरलैंड गईं और वहाँ से दो गाय लाईं। इसके बाद उन्होंने काउ कडलिंग सेशन की शुरुआत न्यूयॉर्क में कर दी।
अमेरिका के लोग काउ कडलिंग से थे अपरिचित
यूरोपीय देश स्विट्ज़रलैंड और नीदरलैंड में काफ़ी पहले से तनाव से मुक्ति पाने के लिए लोग काउ कडलिंग का सहारा ले रहे हैं। सुजन कहती हैं, "सच कहूँ तो मैं नहीं जानती थी कि अमेरिका में काउ कडलिंग और इसके फ़ायदों से यहाँ के लोग अनजान हैं। जानने के बाद मैं नीदरलैंड से दो गायों बोनी और बेला को यहाँ ले आई।" उन्होंने आगे कहा, लोग डॉग और कैट थेरेपी से परिचित हैं, लेकिन बड़े जानवरों से दूर रहते हैं।
किस तरह तनाव दूर करती है काउ कडलिंग?
दरअसल, पालतू जानवरों में गाय का स्वभाव बहुत शांत होता है। अक्सर आपने लोगों को उदाहरण देते हुए भी सुना होगा कि वो तो बिलकुल गाय की तरह शांत हैं। गाय का यही शांत व्यवहार लोगों को शांति देता है। काउ कडलिंग के दौरान एक शांत माहौल में गाय के साथ रहकर उसकी दिल की धड़कनों को सुनने से व्यक्ति अपनी सारी परेशनियाँ भूल जाता है। सूजन के फ़ॉर्म में दिन में काउ कडलिंग के दो सेशन होते हैं।