
क़ैदी ने ख़ुद के शरीर पर लगाया मल और सबको छूने की धमकी देकर हुआ फ़रार
क्या है खबर?
अक्सर आपने कई फ़िल्मों में क़ैदियों को जेल से फ़रार होने के लिए तरह-तरह की तरकीबें अपनाते हुए देखा होगा।
कई हॉलीवुड और बॉलीवुड फ़िल्मों में जेल से भागने की कई तरकीबें दिखाई जाती हैं, लेकिन वो असल जीवन में शायद संभव नहीं है।
इस वजह से क़ैदी अन्य अजीबो-गरीब तरकीब अपनाते हैं।
ऐसी ही अजीबो-गरीब तरकीब कोलकाता में एक क़ैदी ने अपनाई और अपने शरीर पर मल लगाकर सबको छूने की धमकी देते हुए फ़रार हो गया।
योजना
कुछ समय पहले किया गया था जब्बीर को गिरफ़्तार
आपकी जानकारी की लिए बता दें कि इस समय चर्चा में छाए हुए मोहम्मद जब्बीर को कुछ समय पहले तोप्सिया पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ़्तार किया था।
जानकारी के अनुसार जेल में हर कमरे के अंदर एक अलग स्थान होता है, जहाँ शौचालय होता है। सुबह वहीं कैदियों को शौच करना होता है।
सोमवार को यह जब्बीर के लिए एक सुनहरा मौक़ा बनकर उभरा। इसके बाद उसने भागने की योजना बनाई।
घटना
मल लगाकर रिहाई के साथ की ड्रग्स की माँग
सोमवार को जब जब्बीर ने शौच कर लिया, तब उसने शौचालय से मल निकालकर अपने पूरे शरीर पर लगाया।
इसके बाद उसने जेल के अधिकारियों को जेल से बाहर नहीं निकलने देने पर जेल के अंदर बंद अन्य क़ैदियों को छूने की धमकी दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि उसने अधिकारियों से ड्रग्स की माँग भी की। इस घटना के बाद जेल में अराजकता फैल गई और अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया।
गिरफ़्तारी
शाम तक पकड़ा गया जब्बीर
जब्बीर की इस तरकीब ने काम किया और अधिकारियों ने ख़ुद को असहाय महसूस करते हुए उसे जाने दिया।
जब्बीर जेल से फ़रार हो गया और भागकर पार्क सर्कस क्षेत्र की तरफ़ गया। उसके फ़रार होते ही पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
हालाँकि, शाम तक पुलिस को सफलता मिली और जब्बीर पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर सियालदह स्टेशन क्षेत्र की तरफ़ आई।
जानकारी
जब्बीर को करवाया गया सफाईकर्मियों से साफ
पुलिस ने मल लगे हुए जब्बीर को पकड़ तो लिया, लेकिन अब उनके सामने सबसे बड़ी परेशानी उसे साफ करने की थी। फिर पुलिस ने सफाईकर्मियों से जब्बीर को साफ करवाया और उसे जेल में डाल दिया।