चीन: ब्रेकअप के बाद नई जिंदगी चाहती थी युवती, अपना 'अंतिम संस्कार' कर की शुरुआत
चीन से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने ही अंतिम संस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें उसने अपने कई दोस्तों को भी बुलाया। दरअसल, इस समारोह का आयोजन करने के पीछे युवती का एक खास मकसद था। उसने ब्रेकअप के बाद अपने पूर्व प्रेमी के बिना एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए ऐसा किया। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला चीन के सिचुआन प्रांत का है। यहां 25 वर्षीय वांग नामक युवती का करीब 6 महीने पहले प्रेमी के साथ ब्रेकअप हो गया था, जिसके साथ वह 3 साल तक रही। ब्रेकअप के बाद वांग हाल ही में कई शादी-पार्टियों में गई तो वहां उसके दोस्त प्रेमी के साथ उसकी शादी के बारे में पूछने लगते थे। दोस्तों के सवालों को खत्म करने के लिए वांग ने अपने अंतिम संस्कार समारोह का आयोजन करने का फैसला किया।
अंतिम समारोह में क्या हुआ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वांग ने एक फूल की दुकान पर 28 अक्टूबर को अंतिम संस्कार समारोह का आयोजन किया, जिसमें उसने अपने कई दोस्तों को आमंत्रित किया। इस समारोह में वांग शव की तरह लेट गईं और उनके चारों ओर मोमबत्तियों रखी गईं। इस दौरान सामान्य अंतिम संस्कार की तरह ही उनके दोस्त भी एक-एक करके उनके पास फूल रखते गए। इसके बाद वांग अपने जीवन में वापस आ गईं।
क्यों किया अंतिम संस्कार समारोह का आयोजन?
अंतिम संस्कार के बाद वांग ने अपने दोस्तों से कहा कि यह समारोह उसके लिए प्रेमी के बिना एक नए जीवन की शुरुआत करने के लिए है। उन्होंने आगे कहा, "अंतिम संस्कार मेरे उस दर्द को ठीक करने का एक तरीका था जो मुझे ब्रेकअप के बाद हुआ। इसके बाद अब मुझे कोई पछतावा नहीं है और मैं अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई हूं।"
यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं
चीनी मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'लोग अपना खुद का अंतिम संस्कार कर रहे हैं, लेकिन मुझे यह अशुभ लगता है और इससे डर भी लगता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह अंतिम संस्कार वांग के लिए नहीं, बल्कि उसके 3 साल के रिश्ते के लिए था।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वांग वास्तव में बहादुर है। उसने ऐसा अपने अतीत को अलविदा कहने और नए जीवन को अपनाने के लिए किया।'