Page Loader
चीन: शादीशुदा महिला ने कीं 3 फर्जी शादियां, सालों तक अदल-बदल कर सभी के साथ रही
शादीशुदा महिला ने 3 पुरुषों से फर्जी शादी करके की लाखों रुपये की ठगी

चीन: शादीशुदा महिला ने कीं 3 फर्जी शादियां, सालों तक अदल-बदल कर सभी के साथ रही

लेखन गौसिया
Oct 27, 2023
04:17 pm

क्या है खबर?

चीन की एक महिला की हरकत के बारे में जानकर आपको बेहद हैरानी होगी। पहले से शादीशुदा और एक बेटी की मां इस 35 वर्षीय महिला ने 3 अन्य पुरुषों से फर्जी शादी करके उनसे लाखों रुपये की ठगी की। इतना ही नहीं, यह महिला कई सालों तक फर्जी शादी चलाती रही और किसी को खबर तक नहीं होने दी। उसके ऊपर केस दर्ज किया गया है और उसे 10 साल तक की सजा हो सकती है।

मामला

क्या है मामला?

यह मामला जियांग्सू प्रांत की रहने वाली झोउ नामक एक महिला का है। झोउ कानूनी तौर पर शादीशुदा और एक बेटी की मां है, लेकिन व्यवसाय के कारण उसका पति ज्यादातर घर से दूर रहता है। पति और बेटी होने के बावजूद झोउ ने गलत नाम से 3 अन्य पुरुषों के साथ डेटिंग शुरू की। तीनों पुरुषों का नाम लुओ, झांग और जू है। वह सालों तक इन पुरुषों से अपने वास्तविक पति और शादी को छिपाने में कामयाब रही।

शादी

झोउ ने कैसे कीं फर्जी शादियां?

झोउ ने कुछ महीनों तक डेट करने के बाद तीनों पुरुषों से शादी करने के लिए कहा। हालांकि, उसने शादियों को आधिकारिक तौर पर पंजीकृत न करने के लिए झूठ बोला। उसने कहा कि उसका घर ध्वस्त हो चुका है और सरकारी मुआवजे के लिए उसे अकेले रहने की जरूरत है। झोउ ने पैसे और उपहार पाने के लिए शादी समारोहों का भी आयोजन किया, जिसमें उसने अपनी ओर से नकली रिश्तेदार और दोस्त बुलाए।

जानकारी

झोउ ने तीनों पुरुषों से कितने रुपये ठगे?

शादी के बाद झोउ जब एक पति के साथ होती थी तो वह दूसरे पति से कहती कि वह काम की वजह से यात्रा कर रही है। ऐसे करते-करते झोउ ने कई सालों तक तीनों पुरुषों से लगभग 76.58 लाख रुपये की ठगी की।

खुलासा

कैसे हुआ झोउ के झूठ का खुलासा?

झोउ ने झांग से अधिक पैसे ठगने की कोशिश की, जिसके कारण उसका झूठ पकड़ा गया। दरअसल, झोउ ने झांग से कहा कि वह उसके जुड़वां बच्चों की मां बनने वाली है और अपने माता-पिता के घर पर ही बच्चों को जन्म देगी। जब झांग ने बच्चों को देखने की इच्छा जताई तो उसने नकली डॉक्टर रख लिया। जब ये नकली डॉक्टर अस्पताल में झांग के सवालों का जवाब देने में नाकाम रहा, तब उन्हें धोखाधड़ी का अहसास हुआ।

फैसला

झोउ की पृष्ठभूमि की जांच कराने पर झांग को पता चली सच्चाई

धोखाधड़ी का अहसास होने पर झांग ने झोउ की पृष्ठभूमि की जांच कराई तो उन्हें पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया, जिसकी जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ। मामले के बारे में जब झोउ के वास्तविक पति को पता चला तो उसने उसे तलाक दे दिया। चीनी मीडिया पर यह मामला सामने आने के बाद कई यूजर्स ने झोउ की जमकर आलोचना की है।