चीन: कुर्सी खींचने का मजाक पड़ा भारी, छात्रा को लगी दिमाग में चोट; अदालत पहुंचा मामला
बचपन में कुर्सी को पीछे खींचने वाला मजाक तो हम सभी ने अपने दोस्तों के साथ किया है, लेकिन कई बार यह मजाक भारी पड़ सकता है। ऐसा ही कुछ चीन में हुआ है। यहां एक लड़के ने 12 साल की लड़की के साथ कुर्सी खींचने वाला मजाक किया, जिसकी वजह से वह गिर गई और उसका सिर कुर्सी से टकरा गया। इसके कारण लड़की के दिमाग में चोट लग गई और उसे धुंधला दिखाई देने लगा।
क्या है मामला?
यह मामला गुआंग्डोंग प्रांत के गुआंग्जौ में स्थित एक स्कूल का है। यहां 2021 में दोपहर की छुट्टी के समय एक लड़के को शरारत सूझी। उसने देखा कि उसकी दोस्त किसी अन्य छात्र से बात करने में व्यस्त है, इसलिए उसने मजाक में अपनी दोस्त की कुर्सी पीछे खींच ली और उसे पता भी नहीं चला। इसके बाद जब लड़की बैठने चली तो वह जमीन पर गिर गई और उसका सिर का पिछला हिस्सा कुर्सी से टकरा गया।
लड़की की आंखों की नसें हुई क्षतिग्रस्त
कुर्सी पर सिर टकराने के बाद लड़की को तेज दर्द होने लगा और उसे सब धुंधला-सा दिखाई देने लगा। यहां तक कि वह ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थी। इसके बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि टकराने की वजह से उसके सिर पर गहरी चोट लगी है और आंखों की नसें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। लड़की को काफी गंभीर चोटे आईं थीं, इसलिए उसके माता-पिता यह मामला अदालत तक ले गए।
मामले पर अदालत ने क्या फैसला सुनाया?
मामले में सुनवाई के बाद अदालत ने हाल ही में फैसला सुनाया है। अदालत ने कहा, "लड़के की शरारत के कारण ही लड़की को गंभीर चोटें आई हैं। इस कारण लड़की के इलाज में खर्च हुए रुपये और नुकसान को कवर करने के लिए लड़के को 11.67 लाख रुपये का भुगतान करने का आदेश दिया जाता है।" हालांकि, लड़का अभी नाबालिग है, इसलिए उसके माता-पिता को यह मुआवजा देना होगा।
स्कूल को जिम्मेदार क्यों नहीं ठहराया गया?
इस पूरे मामले में स्कूल को जिम्मेदार नहीं ठहराया गया है क्योंकि उन्होंने सुरक्षा प्रबंधन और अनुशासन में अपने कर्तव्यों को पूरा किया था। इसके अलावा स्कूल ने अस्पताल में उस लड़की की देखभाल के लिए उसके साथ शिक्षकों को भी भेजा था।
वायरल हो रहा है मामला
फिलहाल यह मामला चीनी मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'यह खेल छात्रों के बीच आम है। जब मैं छोटा था तो मेरे साथ भी ऐसा हुआ था और मैंने भी दूसरों के साथ ये मजाक किया था, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई थी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बच्चों को इस मजाक से होने वाले खतरों के बारे में जानकारी देना जरूरी है।'