Page Loader
चीन: इस कंपनी ने महिला कर्मचारियों से किया मेकअप करने का अनुरोध, अब हो रही आलोचना
कंपनी के मालिक ने महिला कर्मचारियों से मेकअप करने का किया अनुरोध

चीन: इस कंपनी ने महिला कर्मचारियों से किया मेकअप करने का अनुरोध, अब हो रही आलोचना

लेखन गौसिया
Dec 28, 2023
04:00 pm

क्या है खबर?

चीन के शेन्जेन में स्थित एक अज्ञात कंपनी की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है और इसके पीछे की वजह खुद कंपनी का मालिक है। दरअसल, कंपनी के मालिक अपनी टीम के साथ वीचैट पर बातचीत कर रहे थे कि तभी मालिक ने मैसेज किया कि महिला कर्मचारियों को पुरुष सहकर्मियों को प्रेरित करने के लिए हल्का मेकअप करना चाहिए। हालांकि, बाद में मालिक ने यह मैसेज हटा दिया, लेकिन इसका स्क्रीनशॉट चीनी मीडिया पर वायरल हो गया।

मामला 

क्या है मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले महीने कंपनी के कार्यकारी अधिकारी लुओ अपनी टीम के साथ वीचैट पर बातचीत कर रहे थे, जिसमें 5 महिलाएं शामिल थीं। उस दौरान उन्होंने टीम के सामने महिलाओं से मेकअप करके ऑफिस आने के लिए अनुरोध किया था। लुओ ने मैसेज पर लिखा, 'महिलाएं हमारी टीम को प्रेरित करने के लिए दिसंबर से ऑफिस में हल्का मेकअप करके आएं। इसके बदले में पुरुष कर्मचारी महिलाओं को दोपहर की चाय पिलायेंगे।'

धमकी

जवाब नहीं मिलने पर लुओ ने कर्मचारियों को दी धमकी

मैसेज भेजने के बाद लुओ ने देखा कि किसी ने उनके उस मैसेज पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसलिए इसके महत्व पर जोर देने के लिए उन्होंने मैसेज को दोबारा भेज दिया। इसके साथ ही लुओ ने धमकी देते हुए लिखा, 'मैसेज मिलने पर सभी उसका जवाब दें, वरना आपके प्रदर्शन पर आधारित बोनस में कटौती कर दी जाएगी।' हालांकि, बाद में लुओ ने अपने इन मैसेज को ग्रुप से हटा दिया था।

वायरल

वायरल हो गया लुओ के मैसेज का स्क्रीनशॉट

लुओ ने भले ही अपने मैसेज को हटा दिए हो, लेकिन चीनी मीडिया पर एक इंफ्लुएंसर ने इसका स्क्रीनशॉट साझा कर दिया। बता दें कि इंफ्लुएंसर को यह स्क्रीनशॉट उसके एक अज्ञात दोस्त ने साझा किया था, जो कंपनी में ही कार्यरत है। मामला वायरल होने के बाद लुओ ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उन्होंने ही लिखा था, लेकिन इसे गलत तरीके से समझा गया है।

जानकारी

लुओ ने क्या कहा?

लुओ ने कहा, "यह सिर्फ एक मजाक था, इसलिए मैंने बाद में इसे हटा भी दिया था। सभी जानते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। हम अक्सर वीचैट पर हंसी-मजाक करते रहते हैं।"

प्रतिक्रिया

यूजर्स ने की जमकर आलोचना

चीनी मीडिया पर इस मामले पर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मुझे तो ये कहीं से भी मजाक नहीं लगता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर टीम को प्रेरित ही करना है तो पुरुष कर्मचारियों को वर्कआउट करने के लिए कहें, न की महिलाओं को मेकअप करने के लिए।' एक अन्य ने कहा, 'ऐसा व्यवहार कार्यस्थलों में लिंग भेदभाव और असमानता की समस्या का संकेत है।'