Page Loader
चीन: शतरंज के चैंपियन को बाथटब में शौच करना पड़ा भारी, छीना गया खिताब
चीनी शतरंज के खिलाड़ी को बाथटब में शौच करना पड़ा भारी

चीन: शतरंज के चैंपियन को बाथटब में शौच करना पड़ा भारी, छीना गया खिताब

लेखन गौसिया
Dec 27, 2023
05:19 pm

क्या है खबर?

शतरंज के खेल में माहिर होना सबके बस की बात नहीं है, लेकिन चीन में 48 वर्षीय यान चेंगलोंग ने ऐसा कर दिखाया है। उन्होंने हाल ही में राष्ट्रीय जियांगकी (चीनी शतरंज) चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। इससे यान की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा, लेकिन उनकी यह खुशी कुछ पल की ही थी। दरअसल, यान से इस खिताब को छीन लिया गया है क्योंकि उन्होंने एक होटल के बाथटब में शौच कर दिया था।

मामला

गलत व्यवहार के कारण यान को चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यान ने पिछले हफ्ते 17 दिसंबर को चीनी जियांगकी एसोसिएशन (CXA) द्वारा आयोजित चीनी शतरंज में हिस्सा लिया था। इसमें उन्होंने कई दावेदारों को हराकर 'जियांगकी किंग' का खिताब जीता। हालांकि, इसके अगले ही दिन उनके गलत व्यवहार के कारण न सिर्फ उनसे चैंपियन का खिताब और पुरस्कार राशि वापस ली गई, बल्कि उन्हें एक साल के लिए खेलने से प्रतिबंधित भी कर दिया गया है।

आरोप

यान पर धोखाधड़ी का भी लगा आरोप

गलत व्यवहार के अलावा, यान पर प्रतियोगिता के दौरान धोखाधड़ी करने का भी आरोप है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यान वायरलेस ट्रांसमीटर से लैस एनल बीड्स का इस्तेमाल करके सिग्नल भेजा और प्राप्त किया है। चीनी मीडिया के मुताबिक, यान ने कंप्यूटर पर कोड के जरिये से शतरंज बोर्ड की जानकारी संचारित की। इसके बाद वाइब्रेशन के रूप में शतरंज में की जाने वाली चालों के निर्देश वापस भेजे गए।

बयान

CXA ने क्या कहा?

CXA ने कहा, "अनुमान है कि यान ने एनल बीड्स से खेल में धोखाधड़ी की थी। हालांकि, यह साबित करना मुश्किल है। इसके बावजूद उनसे चैंपियन का खिताब वापस ले लिया गया है।" उन्होंने आगे कहा, "प्रतियोगिता के बाद यान ने अपने होटल के कमरे में दोस्तों के साथ खूब शराब पी, फिर उन्होंने बाथटथ में शौच किया। ऐसा करके उन्होंने न सिर्फ होटल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था और अच्छी नौतिकता का भी उल्लंघन किया है।"

जानकारी

जब्त की गई पुरस्कार राशि का नहीं हुआ खुलासा

CXA ने यान की हरकतों के कारण उनसे जब्त की गई पुरस्कार की सटीक राशि का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी शतरंज टूर्नामेंट अक्सर विजेताओं को 2 से 10 लाख रुपये के बीच देने का आश्वासन देते हैं। बता दें कि खिताब छीनने से पहले CXA ने यान और उपविजेता खिलाड़ियों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई भी दी थी।