Page Loader
चीन: पतला दिखने के लिए अभिनेत्री ने अपनाई अनोखी तरकीब, कमर पर लपेटी प्लास्टिक की परतें
पोशाक में फिट होने के लिए अभिनेत्री ने लपेटी प्लास्टिक की 10 परतें

चीन: पतला दिखने के लिए अभिनेत्री ने अपनाई अनोखी तरकीब, कमर पर लपेटी प्लास्टिक की परतें

लेखन गौसिया
Jan 06, 2024
06:54 pm

क्या है खबर?

चीन में एक अभिनेत्री को बॉल गाउन पहनकर एक फैशन शो में रेड कार्पेट पर चलना था, लेकिन वजन ज्यादा होने की वजह से वह उस पोशाक में फिट नहीं हो पा रही थी। ऐसे में अभिनेत्री ने तुरंत पतला होने के लिए अपने कमर में पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक की 10 परतें कसकर लपेट ली, जिसके बाद वह पोशाक में फिट हो गई। हालांकि, अभिनेत्री की इस तरकीब से चीनी मीडिया पर बहस छिड़ गई।

मामला

7 में से किसी पोशाक में फिट नहीं हुईं हुआंग 

हुआंग यी नामक अभिनेत्री ने शो से एक दिन पहले वजन कम करने के लिए सोशल मीडिया पर सुझाव मांगे क्योंकि वो 7 में से किसी ड्रेस में फिट नहीं हो पा रही थी। इसके बाद एक यूजर ने उन्हें पैकिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक को पहनने का सुझाव दिया, लेकिन बताया कि इससे काफी तकलीफ हो सकती है। हालांकि, हुआंग ने इस सुझाव को अपनाते हुए प्लास्टिक की करीब 10 परतें अपनी कमर पर लपेट ली।

वायरल

यूजर्स ने की हुआंग के तरकीब की आलोचना

रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्लास्टिक की परतें लपेटने के बाद हुआंग की कमर कस गई, जिसके बाद वह पोशाक में फिट हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने इसी पोशाक में अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की और कैप्शन में लिखा कि उन्होंने कमर में प्लास्टिक की 10 परतें लगाईं हैं, जिसके बाद उन्हें यह पोशाक फिट हुई है। इसके साथ ही हुआंग ने यूजर्स से उनकी प्रतिक्रियाएं भी मांगी, जिनमें से ज्यादातर लोगों ने नकारात्मक टिप्पणियां की।

प्रतिक्रियाएं 

सोशल मीडिया यूजर्स ने दीं ये प्रतिक्रियाएं

हुआंग के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हम सभी अपनी फिटनेस के हिसाब से कपड़े चुनते हैं, न कि कपड़ों के अनुरूप खुद को ऐसे बदलते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ दिखावा है और ऐसा करके आप इसे और बढ़ावा दे रही है। यह ठीक बात नहीं है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'एक सामान्य व्यक्ति के रूप में मैं कुछ भी खा-पी सकती हूं, लेकिन अभिनेत्रियों के लिए ये आसान नहीं है।'

बयान

डॉक्टर ने प्लास्टिक पहनने पर जताई चिंता

इस मामले में हेनान प्रांत में स्थित झेंग्झौ यूनिवर्सिटी फर्स्ट एफिलिएटेड अस्पताल के डॉक्टर ली पेंग ने चिंता जताते हुए बताया कि प्लास्टिक लपेटकर कमर को दबाने का मतलब कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दावत देना है। उन्होंने कहा, "इस तरीके से कमर को दबाने या पतला दिखाने से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो सकता है। इसके साथ ही सिरदर्द, पाचन संबंधी समस्याएं और यहां तक कि आपको सांस लेना भी मुश्किल हो सकता है।"