इंग्लैंड: होम DNA किट की मदद से मिले सालों पहले बिछड़े दो भाई, जानिए पूरा मामला
दुनिया में कुछ कारणों से लोग अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं और फिर वे उनसे कभी नहीं मिल पाते। इसके उलट कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सालों बाद अपने परिवार से मिल जाते हैं। इंग्लैंड में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां राइस विलियम्स नामक एक व्यक्ति हाल ही में अपने लंबे समय से बिछड़े भाई से मिले, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आइए उनकी मुलाकात के बारे में जानते हैं।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 27 वर्षीय राइस 9 साल के थे, जब उनकी मां की मृत्यु हो गई और उन्हें पता चला कि जिसे वह अपना पिता मानते हैं वह उनके जैविक पिता नहीं हैं। हालांकि, इसके बावजूद भी राइस के सौतेले पिता ने उनका अच्छे से पालन-पोषण किया। इसके बाद 18 साल की उम्र में राइस अपने लंबे समय से खोए हुए परिवार के बारे में जानने की कोशिश करने लगे।
इस तरह हुई बिछड़े भाइयों की मुलाकात
राइस ने जनवरी, 2022 को एक DNA किट का इस्तेमाल करके परीक्षण के परिणाम को 'माई हेरिटेज' वेबसाइट पर पब्लिश कर दिया। यहां से उन्हें 53 वर्षीय क्रिस जोन्स का मैच मिला, जिसके बाद दोनों पहली बार जूम कॉल पर मिले। उस वक्त जोन्स ने राइस को बताया कि 6 साल पहले उनके जैविक पिता की मृत्यु हो चुकी है। राइस यह खबर सुनकर उदास हो गए थे, लेकिन अपने बिछड़े भाई से मिलकर वह खुश भी थे।
व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए जोन्स ने तय किया लंबा सफर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालों से बिछड़े भाई के साथ वर्चुअल मीटिंग के बाद जोन्स भी काफी खुश थे, लेकिन वह राइस से व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहते थे। इस कारण सरप्राइज मीटिंग के लिए 2 घंटे से अधिक यात्रा करके वह राइस के घर पहुंचें। राइस जोन्स को देखकर काफी खुश हो गए और दोनों ने एक-दूसरे को पहली बार गले लगाया। उन्होंने इस पल को बहुत खास और प्यारा बताया।
कई शारीरिक लक्षणों को साझा करते हैं दोनों भाई
राइस के मुताबिक, वह और उनके बड़े भाई जोन्स कई शारीरिक लक्षणों को भी साझा करते हैं। वहीं जोन्स ने कहा, "यह मुलाकात पहले हुई होती तो और भी अच्छा होता। मेरा कभी भी छोटा भाई नहीं था। अब अपने छोटे भाई से मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह एक अलग अनुभव है।" बता दें, जोन्स को भी गोद लिया गया था और यह बात उन्हें पहले से पता थी इसलिए सगे भाई से मिलकर वह बेहद खुश हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
माय हेरिटेज एक ऐसी वेबसाइट है, जो लाखों लोगों को परिवार के सदस्यों को ढूंढने में मदद करता है। इसकी वेबसाइट से आप DNA किट ऑर्डर करके इसे आजमा सकते हैं। इसमें आपकी जानकारी गोपनीय रहती है और आपके डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।
इस खबर को शेयर करें