इंग्लैंड: सालों पहले मजाक में बनाए गए इस बस स्टॉप पर नहीं आती एक भी बस
आप लोगों ने अभी तक बहुत से बस स्टॉप देखें होंगे, जहां पर बसें आकर रुकती हैं, लेकिन कुछ बस स्टॉप ऐसे भी हैं, जहां पर अब बसें चलना तो बंद हो गईं हैं, फिर भी वह बने हुए हैं। हालांकि, इंग्लैंड के ब्रिस्टल में एक ऐसा अनोखा बस स्टॉप बना हुआ है, जहां पर आज तक एक भी बस नहीं आईं और न ही कभी आएगी। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
पतले रास्ते पर बना है बस स्टॉप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अनोखा बस स्टॉप हॉटवेल रोड से लगभग 50 कदम दूर पर एक बहुत ही पतले और ऊपर की और चढ़ाई वाले रास्ते पर स्थित है। यह रास्ता इतना पतला है कि यहां लोग कार तक नहीं ले जा सकते। इसके बावजूद यह बस स्टॉप 5 अलग-अलग बस सेवाओं- 500, 585, 510, 587 और U6A के साथ सामान्य ट्रैवललाइन फोन नंबर और कुत्ते को लेकर चेतावनी देने के साथ आगमन की घोषणा करता है।
मजाक के तौर पर बनाया गया था बस स्टॉप
ऐसा माना जाता है कि यह बस स्टॉप 15 साल पहले मजाक के तौर में बनाया गया था और तब से ही यह लोगों को चकित और परेशान कर रहा है क्योंकि इसे बनाने का कोई मतलब नहीं बनता है। जिस रास्ते पर यह स्टॉप बना हुआ है उस रास्ते से हैरी पॉटर की एकमात्र नाइट बस ही मुश्किल से गुजर सकती है। वरना सामान्य बस की तो कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
ब्लॉगर ने की बस स्टॉप की खोज
2012 में रेबेका फ्रैंक्स नामक एक ब्लॉगर ने पहली बार इस अनोखे बस स्टॉप को देखा था। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया था कि यह बस स्टॉप सड़क से थोड़ा दूर एक पतले और संकरे रास्ते पर बना हुआ है। रेबेका ने अजीब बस स्टॉप देखा तो वह हैरान थीं कि ऐसे ऊंचे-नीचे और पतले रास्ते पर बस स्टॉप की कोई जरूरत नहीं थी तो आखिर यह क्यों बनाया गया है और आज भी स्टॉप वहां मौजूद क्यों है।
क्लिफ्टनवुड गाइड में भी है बस स्टॉप का उल्लेख
इसके अलावा जब जेस सिगर्स को आधिकारिक पर्यटन बोर्ड विजिट ब्रिस्टल की तरफ से क्लिफ्टनवुड के लिए आधिकारिक गाइड लिखने के लिए कहा गया तो उन्होंने उसमें इस बस स्टॉप का भी उल्लेख किया था।