पश्चिम बंगाल: रोड रोलर पर बैठकर शादी समारोह में पहुँचा दूल्हा, हर जगह हो रही चर्चा
भारत में इस समय शादियों का मौसम चल रहा है। भारत में होने वाली शादियों में अक्सर आपने देखा होगा कि दूल्हा कार या घोड़ी पर सवार होकर शादी स्थल तक पहुँचता है। हाल ही में एक ऐसा मामला समने आया है, जिसमें दूल्हा न कार से और न ही घोड़ी से बल्कि रोड रोलर पर सवार होकर शादी करने के लिए पहुँच गया। दूल्हे के इस कारनामे की वजह से हर जगह उसकी चर्चा हो रही है।
शादी को यादगार बनाने के लिए किया ऐसा
अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक दूल्हा कार या घोड़ी की बजाय रोड रोलर पर सवार होकर शादी के लिए आया। 30 वर्षीय दूल्हे का नाम अर्का पात्रा बताया जा रहा है, जो एक स्वर्णकार का बेटा है। जब दूल्हा रोड रोलर पर बैठकर शादी के लिए पहुँचा तो वहाँ मौजूद मेहमान उसे देखकर हैरान रह गए। पात्रा का कहना है कि ऐसा उसने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए किया।
कार ले सकता था, लेकिन ये सबसे अलग- दूल्हा
पात्रा ने बताया कि, "मैं अपनी शादी के समारोह को यादगार और अनोखा बनाना चाहता था। मैं एक विंटेज कार ले सकता था, लेकिन यह सबसे अलग नहीं होता।" उसने आगे कहा, "मैंने सुना था कि शादी करने के लिए कोई अर्थ मूवर में गया था। मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं पता था जो अपनी शादी में रोड रोलर से गया हो। इसलिए मैंने अपनी शादी में रोड रोलर पर सवार होकर जानें का फ़ैसला लिया।"
बाराती बिना डर के नाच रहे थे रोड रोलर के आगे
पात्रा ने आगे बताया कि उनकी पत्नी अरुंधति तरफदार भी उनके इस अनोखे विचार से सहमत थीं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने होने वाली पत्नी से इस बारे में चर्चा की थी। उनसे सहमति मिलने के बाद ही पात्रा ने रोड रोलर से बारात ले जानें का फ़ैसला किया। इस अनोखी बारात की सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि रोड रोलर के आगे चलने वाले बाराती बिना डर के नाच भी रहे थे।
तिरुअनंतपुरम में हुई थी पानी के अंदर शादी
इस तरह की अनोखी शादी पहले भी हो चुकी है। पिछले साल महाराष्ट्र के निखिल ने तिरुअनंतपुरम में कोवालम के ग्रोव बीच पर स्लोवाकिया की यूनिका पोगरान के साथ पानी के अंदर शादी की थी। इसे देश की पहली अंडर वॉटर शादी कहा गया था।