रौब दिखाने के लिए किडनी बेचकर ख़रीदा आईफ़ोन, आज माँग रहा मौत की भीख
आज के इस आधुनिक युग में बिना फ़ोन के लोगों का काम नहीं चल सकता है। बाज़ार में कई तरह के फ़ोन बिक रहे हैं, लेकिन सबसे ज़्यादा आईफ़ोन का क्रेज़ बना हुआ है। आईफ़ोन के बारे में लोग अक्सर यह मज़ाक करते हैं कि किडनी बेचकर ख़रीदना होगा। यह मज़ाक एक लड़के ने सच कर दिया और अपनी किडनी बेचकर आईफ़ोन ख़रीद लिया, लेकिन आज उसकी ऐसी हालत हो गई है कि वह मौत की भीख माँग रहा है।
किडनी बेचकर सात साल पहले ख़रीदा था आईफ़ोन
ओरिएंटल डेली की रिपोर्ट के अनुसार चीन के जिओ वैंग नाम की लड़के ने आज से सात साल पहले 2011 में किडनी बेचकर आईफ़ोन 4 ख़रीदा था। उस समय वैंग की उम्र केवल 17 साल थी। जानकारी के अनुसार लड़के ने स्कूल में सिर्फ़ अपना रौब दिखाने की लिए किडनी बेचकर आईफ़ोन ख़रीदा था, आज वह ज़िंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। उसके स्कूल में आईफ़ोन वालों का बोलबाला था और उनके साथ अच्छा व्यवहार किया जाता था।
पिछले सात सालों से वैंग है अस्पताल में
स्कूल में अपना रौब दिखाने की लिए वैंग ने भी आईफ़ोन ख़रीदने का मन बनाया और इसके लिए अपनी एक किडनी बेच दी। वैंग को किडनी के बदले $3,200 (लगभग Rs. 2 लाख 23 हज़ार) मिले। ऑपरेशन के दौरान कहा गया था कि उसकी हालत एक सप्ताह के अंदर ही ठीक हो जाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। वैंग को दुर्भाग्य से इंफ़ेक्शन हो गया। इस वजह से वह पिछले सात सालों से अस्पताल में ही है।
कोर्ट ने अस्पताल को दिया हर्ज़ाना देने का आदेश
बता दें कि जब वैंग ने अपनी किडनी बेचने का फ़ैसला लिया था, तो इसकी जानकारी परिवार वालों को नहीं दी थी। वैंग का परिवार अब इलाज की वजह से क़र्ज़ में डूब गया है। जब मामला कोर्ट में गया तो कोर्ट ने अस्पताल को वैंग के परिजनों को हर्ज़ाना देने का आदेश दिया। वैंग ने अपने एक ग़लत फ़ैसले की वजह से अपने साथ-साथ पूरे परिवार की ज़िंदगी भी बर्बाद कर दी। अब शायद ही कभी वह चल-फिर सके।