पुर्तगाल की सड़कों पर बह गई 22 लाख लीटर शराब, देखें वायरल वीडियो
आपने अभी तक तेज बारिश या बादल फटने की वजह से पानी का सैलाब देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी शराब का सैलाब देखा है? यकीनन इस सवाल से आप थोड़ा हैरान हुए होंगे, लेकिन पुर्तगाल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां सड़कों पर करीब 22 लीटर वाइन की नदी बह रही है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। आइये पूरा मामला जानते हैं।
क्या है मामला?
यह मामला पुर्तगाल में साओ लोरेंको डी बैरो का बताया जा रहा है। यहां रविवार को शहर की सड़कों पर रेड वाइन की नदी बहने लगी। इससे पहले शराब के कारण एक बेसमेंट पूरी तरह भर गया। जब लोगों ने यह नजारा देखा तो हैरान रह गए। उन्हें समझ नहीं आया कि शहर में शराब की नदी कैसे बहने लगी। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो शेयर किए जा रहे हैं।
कैसे बही 22 लाख लीटर की वाइन?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सड़कों पर 22 लाख लीटर वाइन की नदी अनादिया क्षेत्र में स्थित लेविरा डिस्टिलरी से बह रही है। दरअसल, यह वाइन एक टैंक में थी और उसे बोतलों में भरना था, लेकिन अचानक टैंक फट गया। इसकी वजह से वाइन का बड़े पैमाने पर रिसाव शुरू हो गया। बता दें कि जितनी मात्रा में यह रिसाव हुआ है, उससे एक ओलंपिक खेलों में इस्तेमाल किए जाने वाले वाला स्विमिंग पूल भी भर सकता है।
डिस्टिलरी ने घटना के लिए मांगी माफी
लेविरा डिस्टिलरी ने इस पूरी घटना के लिए माफी मांगी है और यह आश्वासन दिया है कि उन्होंने शहर की जिस जमीन में शराब मिली है, उसे खोद दिया है। इसके अलावा डिस्टिलरी ने बयान जारी करते हुए कहा, "हम सड़कों की सफाई और वाइन की बाढ़ के कारण हुई क्षति की मरम्मत से जुड़ी लागतों की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। साथ ही इस स्थिति को जल्द ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।"
वाइन की बाढ़ के कारण हो सकता है पर्यावरण को नुकसान
बड़े पैमाने पर वाइन के रिसाव की वजह से पर्यावरण के लिए भी चेतावनी है क्योंकि 22 लाख लीटर से ज्यादा की शराब पास की नदी की ओर बढ़ रही है। इससे नदी का पूरा पानी खराब हो सकता है। इसके अलावा सर्टिमा नदी में वाइन के मिलने से पहले अग्निश्मन विभाग ने वाइन की बाढ़ को पास के खेत की तरफ मोड़ दिया था।