क्या मैनचेस्टर यूनाइटेड वापसी के लिए तैयार हैं ज़्लाटन इब्राहिमोविच?
क्या है खबर?
ज़्लाटन इब्रामिवोविच फुटबॉल खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं और 38 साल की उम्र में भी उनका जलवा बरकरार है।
कई क्लबों के लिए धमाल मचा चुके ज़्लाटन फिलहाल मेजर लीग शॉकर (MLS) में ला गैलेक्सी के साथ काफी सफलताएं हासिल कर रहे हैं।
हालांकि, हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ज़्लाटन एक बार फिर अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ लिंक हो रहे हैं।
जनवरी
जनवरी में ज़्लाटन के साथ रीयूनियन करना चाहेगी यूनाइटेड
मेल ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक ज़्लाटन कई क्लबों के साथ लिंक हो रहे हैं और उनमें यूनाइटेड भी एक है।
फॉरवर्ड लाइन में खुद को मजबूत करने के बारे में सोच रही यूनाइटेड जल्द से जल्द ज़्लाटन के साथ रीयूनियन करने के बारे में सोच रही होगी।
आपको बता दें कि यूनाइटेड के लिए यह सीजन बेहद खराब रहा है और उन्होंने प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे खराब शुरुआत की है।
प्रीमियर लीग
प्रीमियर लीग में वापसी के लिए कॉन्फिडेंट हैं ज़्लाटन
ज़्लाटान ने मुस्कुराते हुए कहा था, "मैं आराम से प्रीमियर लीग में खेल सकता हूं तो यदि यूनाइटेड को मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, मैं गैलेक्सी के साथ हूं। मैंने यूरोप में अपना काम पूरा किया। मैंने उसका काफी लुत्फ भी लिया। 33 ट्रॉफियां जीतकर मैं यहां आया हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं यहां भी कुछ हासिल कर सकता हूं। उसके बाद देखेंगे कि यह सफर कहां खत्म होता है।"
एसी मिलान
एसी मिलान वापसी के लिए भी लिंक हो रहे हैं ज़्लाटन
यूनाइटेड के अलावा सेरी-ए क्लब एसी मिलान भी ज़्लाटन की सेवाएं लेने के बारे में विचार कर रही है।
हालांकि, मिलान के पूर्व स्ट्राइकर पाओलो रोस्सी का दावा है कि ज़्लाटन शायद ही क्लब के साथ वर्तमान समय में चल रही समस्याओं को दूर कर पाएंगे।
रोस्सी ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह वापस आने के बारे में सोच रहा है। वह ऐसा खिलाड़ी जिसका करियर शानदार रहा है, लेकिन वह मिलान की समस्याओं को दूर नहीं कर पाएगा।"
रिकॉर्ड्स
ज़्लाटन द्वारा बनाए गए कुछ शानदार रिकॉर्ड्स
स्वीडन के लिए 116 मैचों में 62 गोल दागने वाले ज़्लाटन अपने देश के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।
सात क्लबों के लिए चैंपियन्स लीग में खेलने वाले ज़्लाटन इकलौते खिलाड़ी हैं।
तीन सीजनों में सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले इकलौते पेरिस सेंट जर्मन (PSG) खिलाड़ी।
35 साल 125 दिन की उम्र में ज़्लाटन प्रीमियर लीग में सबसे ज़्यादा उम्र में 15 गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं।