
जिम्बाब्वे बनाम नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स ने लगाया वनडे करियर का 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के 5वें मुकाबले में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 72 गेंदों पर 115.28 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके भी लगाए।
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के रिचर्ड नगारवा ने स्कॉट को बोल्ड किया। यह स्कॉट के वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है।
उन्होंने एकदिवसीय मुकाबलों में अब तक एक भी शतक नहीं लगाया है। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 86 रन है।
आंकड़े
नीदरलैंड ने बनाए 315 रन
स्कॉट ने 1 अगस्त, 2018 को एम्सटेलवेन में नेपाल के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। डेब्यू मैच में उन्होंने 18 रन की पारी खेली थी।
उन्होंने 20 मई, 2021 को स्कॉटलैंड के खिलाफ पहला वनडे अर्धशतक (56) लगाया था।
स्कॉट ने 31 वनडे में 37.73 की औसत और 89.26 की स्ट्राइक रेट से 981 रन बनाए हैं।
मैच में स्कॉट के अलावा विक्रमजीत सिंह ने 88 रनों की पारी खेली। जिसके चलते नीदरलैंड ने 315 रन बनाए।