Page Loader
दूसरा टी-20: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया, ऐसा रहा मैच
आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है (फोटो: ट्विटर/@ICC)

दूसरा टी-20: आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया, ऐसा रहा मैच

Jan 14, 2023
08:03 pm

क्या है खबर?

हरारे में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे मुकाबले में शनिवार को आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है। हरारे में ही खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला पांच विकेट से मेजबान टीम के पक्ष में रहा था। आइये एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।

लेखा-जोखा

आयरलैंड ने ऐसे जीता मुकाबला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 144 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान क्रेग इरविन (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 145 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी आयरलैंड टीम ने 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर 150 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम की ओर से रॉस अडायर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। जिम्बाब्वे की ओर से रेयान बर्ल (2/26) सबसे सफल गेंदबाज रहे।

आयरलैंड बल्लेबाजी

अडायर रहे जीत के हीरो, दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में जमाया पहला अर्धशतक

आयरलैंड की शुरुआत काफी शानदार रही, पहले विकेट के लिए कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और रॉस अडायर के बीच 52 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी हुई। बालबर्नी (33) के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और कुछ देर बाद ही विकेटकीपर स्टीफन (2) भी आउट हो गए। अडायर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 47 गेंदों का सामना करते हुए पारी में दो चौके और चार छक्के जमाए।

जिम्बाब्वे

जिम्बाब्वे के छह बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही और छह के स्कोर पर ही टीम ने पहला विकेट खो दिया। इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। टीम के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। टीम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी दूसरे विकेट के लिए इरविन (42) और इनोसेंट काइया (26) के बीच हुई, दोनों ने 29 गेंदों में 48 रन जोड़े। इरविन जिम्बाब्वे के चौथे सर्वाधिक रन (1,178 रन, 58 मैच) बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

प्रदर्शन

आयरलैंड की कमाल गेंदबाजी

आयरिश गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जिम्बाब्वे को सीमित स्कोर पर रोक दिया। टीम की ओर से ग्राहम ह्यूम सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने चार ओवर में 4.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। हैरी टेक्टर ने भी चार ओवर में केवल 22 रन खर्च करते हुए दो विकेट लेकर उनका अच्छा साथ दिया। इसके अलावा मार्क आदिर और गैरेथ डेलनी एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।