Page Loader
जिम्बाब्वे बनाम भारत: दूसरे वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
सीरीज में बनी रहना चाहेगी जिम्बाब्वे (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

जिम्बाब्वे बनाम भारत: दूसरे वनडे की संभावित एकादश, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Aug 19, 2022
11:31 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (20 अगस्त) को खेला जाना है और यह मैच काफी अहम होगा। जहां भारत जीत हासिल करके सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं जिम्बाब्वे सीरीज में बने रहने की कोशिश करेगी। इस मुकाबले के प्रीव्यू, महत्वपूर्ण आंकड़ों और ड्रीम इलेवन पर नजर डालते हैं।

भारत

बिना बदलाव के उतर सकता है भारत

पहले वनडे में भारतीय गेंदबाजों और ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। वापसी कर रहे दीपक चाहर पहले मैच में ही प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। ऐसे में भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है। यदि किसी खिलाड़ी को फिटनेस संबंधी समस्या नहीं हुई तो भारत पिछले मैच की टीम के साथ ही उतर सकता है। संभावित एकादश: धवन, गिल, किशन, राहुल (कप्तान), हूडा, सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर, दीपक, कुलदीप, कृष्णा और सिराज।

जिम्बाब्वे

ऐसी हो सकती है जिम्बाब्वे की प्लेइंग इलेवन

पहले मैच में जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया था। टीम प्रबंधन को उम्मीद होगी कि दूसरे मैच में बल्लेबाजों के प्रदर्शन में सुधार आएगा। इनोसेंट काया और सिकंदर रजा जिम्बाब्वे के लिए प्रमुख बल्लेबाज होंगे। इसके अलावा सीन विलियम्स पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी क्योंकि वह इस टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। संभावित एकादश: इनोसेंट, मरुमानी, मधेवेरे, विलियम्स, रजा, चकाबवा (कप्तान और विकेटकीपर), बर्ल, जोंगवे, एवांस, न्गारावा और न्याउची।

हेड-टू-हेड

भारत ने बनाया हुआ है दबदबा

अब तक दोनों टीमें आपस में कुल 64 मौकों में भिड़ी है, जिसमें भारत ने 52 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ जिम्बाब्वे सिर्फ 10 मैचों में ही जीत दर्ज कर सकी है। इनके अलावा दो मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। विशेष रूप से भारत ने पिछले 13 मैचों में लगातार जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज की है। आखिरी बार भारत को 2010 में किसी वनडे में जिम्बाब्वे से शिकस्त मिली थी।

आंकड़े

हरारे स्पोर्ट्स क्लब के दिलचस्प आंकड़े

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अब तक कुल 166 वनडे मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 78 में जीत दर्ज की है जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 85 मैचों में जीत हासिल की है। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 231 जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 195 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया (350/6) के नाम है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था।

Dream 11

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर्स: रेजिस चकाबवा और संजू सैमसन। बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल और मरुमानी। ऑलराउंडर्स: सीन विलियम्स और सिकंदर रजा। गेंदबाज: दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाला यह मैच 20 अगस्त (शनिवार) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 12:45 बजे से होगी। इसे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और 'सोनी लिव' ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।