आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान
आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए मंगलवार को 16 सदस्यीय जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया। इस सीरीज के लिए चुनी गई टीम में 7 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो वनडे विश्व कप 2023 क्वालिफायर टीम का हिस्सा नहीं थे। क्रेग एर्विन, सीन विलियम्स के साथ-साथ ब्रैड इवांस की अनुभवी जोड़ी को चोट के कारण सीरीज से बाहर कर दिया गया है।
इन नए चेहरों को मिली जगह
3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने तेंडाई चतारा, वेस्ली मधेवेरे और तदिवानाशे मारुमनी को नजरअंदाज कर दिया है। इसके अलावा ताकुदज्वानाशे काइतानो, तिनशे कामुनहुकामवे, तनाका चिवंगा, फराज अकरम, ब्रैंडन मावुता, मिल्टन शुम्बा और टोनी मुनयोंगा को टीम में जगह मिली है। इस टीम में सिकंदर रजा और कैया के अलावा चुने गए सभी खिलाड़ियों की उम्र 30 और उससे कम है। एर्विन की अनुपस्थिति में रजा टीम का नेतृत्व करेंगे।
वनडे सीरीज के लिए जिम्बाब्वे टीम
जिम्बाब्वे टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, रयान बर्ल, तनाका चिवांगा, जॉयलॉर्ड गुंबी , ल्यूक जोंगवे , इनोसेंट कैया, काइतानो ताकुदज्वानाशे, तिनशे कमुनहुकामवे, क्लाइव मदांडे, वेलिंगटन मसाकाड्जा, ब्रैंडन मावुता, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजारबानी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा। वनडे सीरीज की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 दिसंबर को और आखिरी 17 दिसंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। बता दें, इससे पहले टी-20 सीरीज आयरलैंड ने 1-2 से अपने नाम की थी।