2022 टी-20 विश्व कप: जिम्बाब्वे और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई, पूरी हुई 16 टीमें
क्या है खबर?
इस साल के अंत में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए सभी टीमें निर्धारित हो गई हैं। जिम्बाब्वे में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर B से दो टीमों ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट में जगह बना ली है।
इन दो टीमों के क्वालीफाई करने के साथ ही 2022 टी-20 विश्व कप में सभी 16 टीमें पूरी हो गई हैं। जिम्बाब्वे और नीदरलैंड क्वालीफाई करने वाली आखिरी टीमें बनी हैं।
जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को हराया
क्वालीफायर B के पहले सेमीफाइनल में जिम्बाब्वे ने पापुआ न्यू गिनी को 27 रनों से हराते हुए विश्व कप में जगह बनाई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 199/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए पापुआ न्यू गिनी 172/8 का स्कोर ही बना सकी।
2021 में जिम्बाब्वे की टीम टी-20 विश्व कप का हिस्सा नहीं थी क्योंकि उस समय उन्हें निलंबित किया गया था।
नीदरलैंड
नीदरलैंड ने अमेरिका को सात विकेट से हराया
दूसरे सेमीफाइनल में नीदरलैंड ने अमेरिका को सात विकेट से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 138 रन बनाए थे। उनके लिए कप्तान मोनक पटेल ने सबसे अधिक 32 रनों का योगदान दिया था।
स्कोर का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एक ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। नीदरलैंड के लिए बैस डे लीड ने नाबाद 91 रनों की पारी खेली।
टीमें
2022 टी-20 विश्व कप में खेलेंगी ये 16 टीमें
2022 टी-20 विश्व कप का होस्ट होने के कारण ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में सीधे जगह मिली है। इसके अलावा पिछले साल खेले गए विश्व कप सुपर-12 में जगह बनाने वाली टीमों को सीधे एंट्री मिली थी।
आयरलैंड, UAE, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालीफायर के जरिए जगह बनाई है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने पिछले साल के आधार पर सीधे जगह बनाई है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
नामीबिया, श्रीलंका, UAE, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शुरुआती दौर में हिस्सा लेंगे। दो ग्रुपों में हिस्सा लेने के बाद हर ग्रुप से एक-एक टीम सुपर-12 में जगह बनाएगी।
कार्यक्रम
16 अक्टूबर से शुरु होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं।
09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई-वोल्टेज मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।