जिम्बाब्वे बनाम पाकिस्तान: टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी खिलाड़ी बने तबिश खान
क्या है खबर?
तेज गेंदबाज तबिश खान ने बीते शुक्रवार को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट खेला और टेस्ट डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं।
36 वर्षीय तबिश को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
लगभग दो दशक तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पसीना बहाने के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला है।
उनके घरेलू करियर पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऐसा रहा है तबिश का प्रथम श्रेणी करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2002/03 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया था।
लगभग दो दशक लंबे घरेलू करियर में, तबिश ने 137 मैचों में 24.29 की औसत से 598 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं।
इस बीच उन्होंने 38 बार विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा सात बार उन्होंने मैच में कम से कम दस विकेट भी लिए हैं।
दूसरी तरफ बल्ले से तबिश ने 1,733 रन भी बनाए हैं।
उम्रदराज खिलाड़ी
तबिश से ज्यादा उम्र में इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया है टेस्ट डेब्यू
पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी मीरन बख्श हैं, जिन्होंने 47 वर्ष और 284 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला था। बता दें बख्स ने साल 1955 में भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेला था।
इसके अलावा आमिर इलाही ने पाकिस्तान की ओर से अपना पहला टेस्ट 44 साल और 45 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ ही खेला था। इलाही टेस्ट डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी हैं।
क्या आप जानते हैं?
कायदे-आजम ट्रॉफी में 500 से अधिक विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं तबिश
पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट, कायदे-आजम ट्रॉफी में तबिश 500 से अधिक विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट के 115 मैचों में 515 विकेट लिए हैं।
उपलब्धि
तबिश की कुछ अन्य उपलब्धियां
तबिश ने 137 प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की ओर से अपना डेब्यू किया है।
केवल खालिद इबादुल्ला (218) उनसे ज्यादा प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बाद पाकिस्तान की ओर से टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं।
तबिश 1 जनवरी 2009 से 31 दिसंबर, 2018 के बीच में दूसरे सबसे अधिक प्रथम श्रेणी विकेट (495) लेने वाले गेंदबाज हैं। वह केवल श्रीलंका के पुष्पकुमारा से पीछे थे, जिन्होंने इस दौरान 19.43 के औसत से 616 विकेट लिए थे।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा पहले दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी
पाकिस्तान ने इमरान बट (2) का विकेट 12 के टीम स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद अजहर अली और आबिद अली ने जमकर बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 236 रन जोड़े।
पाकिस्तान ने पहले दिन के खेल खत्म होने तक 268/4 का स्कोर बनाया है। दूसरे छोर से आबिद 118* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं।
पहले दिन जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी ने तीन विकेट लिए हैं।