एशेज 2023 में जैक क्रॉली ने इंग्लैंड के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 बल्लेबाज आउट हो गए हैं। ऐसे में इस सीरीज में इंग्लैंड की यह आखिरी पारी है। सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से पीछे है। टीम के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा क्रॉली का प्रदर्शन?
क्रॉली ने एशेज 2023 में 5 टेस्ट मैच खेले और इसकी 9 पारियों में 53.33 की शानदार औसत के साथ 480 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 88.72 की रही। उन्होंने 189 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। 2023 की एशेज सीरीज में उनके बल्ले से 53 चौके और 3 छक्के निकले। क्रॉली के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन जो रूट (412) ने बनाए।
शुरुआती मैचों में बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे क्रॉली
एशेज सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में क्रॉली बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे थे। हालांकि, उन्हें शुरुआत अच्छी मिल रही थी। पहले टेस्ट में उन्होंने 61 और 7 के स्कोर बनाए। दूसरे मुकाबले में इस खिलाड़ी के बल्ले से 48 और 3 के स्कोर निकले। तीसरे टेस्ट में क्रॉली ने 33 और 44 रन बनाए। इसके बाद चौथे टेस्ट में क्रॉली की धमाकेदार पारी आई। उन्होंने 182 गेंद में 189 रन बनाए। बारिश के कारण यह मुकाबला ड्रॉ हो गया।
एशेज सीरीज में कैसे हैं क्रॉली के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ क्रॉली ने पहला मुकाबला साल 2021 में खेला था। उन्होंने अब तक 8 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 15 पारियों में 43.06 की औसत से 646 रन बनाए हैं। इस दौरान 189 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं। क्रॉली ने इस दौरान 78.39 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं।
कैसा रहा है क्रॉली का टेस्ट करियर?
क्रॉली ने अपना पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2019 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 39 मैच खेले हैं और इसकी 72 पारियों में 31.49 की औसत और 64.01 की स्ट्राइक रेट से 2,204 रन बनाए हैं। 267 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 2 बार नाबाद भी रहे हैं। एशेज सीरीज की आखिरी पारी में उन्होंने 73 रन बनाए।