Page Loader
युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में क्यों नहीं मिल रही जगह? इमरान ताहिर ने बताया कारण
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं युजवेंद्र चहल (तस्वीर: एक्स/@yuzi_chahal)

युजवेंद्र चहल को भारतीय टीम में क्यों नहीं मिल रही जगह? इमरान ताहिर ने बताया कारण

Jan 10, 2024
07:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने आखिरी वनडे 24 जनवरी, 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में और आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय 13 अगस्त, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इस बीच इमरान ताहिर ने कहा है कि चहल चहल अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन कुलदीप यादव ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में चहल को जगह नहीं मिल पा रही है।

बयान

"कुलदीप ने मौके को भुनाया"

ताहिर ने PTI से बातचीत में कहा, "मुझे नहीं लगता कि चहल अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। चहल को इसलिए नहीं हटाया गया क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था, उन्हें इसलिए बाहर किया गया क्योंकि कुलदीप यादव एक कदम आगे निकल गए। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। चहल को नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए क्योंकि कुलदीप ने मौके को दोनों हाथों से भुनाया और अब चहल को उसके लिए इंतजार करना चाहिए। वह एक अद्भुत गेंदबाज हैं।"

जगह

एशिया कप और विश्व कप में नहीं मिली थी चहल को जगह

जब चहल को एशिया कप के लिए भारत की टीम से बाहर रखा गया, तो कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि भारत किसी ऐसे व्यक्ति को चाहता था जो नंबर 8 और 9 पर बल्लेबाजी कर सके। हालांकि, कप्तान ने आश्वासन दिया कि चहल के लिए विश्व कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं, लेकिन आखिरी समय पर वह चूक गए। जब अक्षर पटेल चोट के कारण बाहर हो गए तो रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह दी गई।