2019 विश्व कप में रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर युवराज सिंह ने की भविष्यवाणी
क्रिकेट जगत में 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ युवराज सिंह ने मौजूदा भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को देखते हुए उनके बारे में एक भविष्यवाणी की है। टूर्नामेंट में रोहित बेहतरीन फॉर्म में हैं और 3 मैचों में दो शतक लगा चुके हैं। हालांकि, विश्व कप के आगाज़ से पहले वॉर्म-अप मैचों में रोहित का बल्ला खामोश था, लेकिन टूर्नामेंट में वह शानदार टच में दिख रहे हैं।
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं रोहित
2019 क्रिकेट विश्व कप में अब तक तीन पारियों में रोहित शर्मा 159.50 की औसत से दो शतकों के साथ 319 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में रोहित दूसरे स्थान पर हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रोहित ने बनाया था शानदार शतक
विश्व कप 2019 में भारत के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित ने नाबाद 122 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। अफ्रीका ने इस मैच में भारत के सामने 228 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारत ने धवन (8) और कोहली (18) के विकेट जल्द खो दिए थे, लेकिन रोहित ने शतक लगाकर भारत को जीत दिला दी थी। इसके बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 57 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के खिलाफ लगाया दूसरा शतक
भारत का तीसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होना था, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया। पाकिस्तान के खिलाफ चौथे मैच में रोहित ने 113 गेंदो में 140 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। रोहित ने पारी में तीन छक्के और 14 चौके लगाए। इस मैच में रोहित ने वनडे क्रिकेट का अपना 24वां शतक पूरा किया। शतक के बाद रोहित ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा, लेकिन 140 रनों पर हसन अली की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
IPL 2019 के दौरान युवराज ने की थी रोहित से बातचीत
IPL 2019 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले युवराज ने रोहित के साथ बातचीत के बारे में ट्विटर पर लिखा। युवराज ने लिखा, "IPL के समय की रोहित के साथ बातचीत। शुरुआत अच्छी, लेकिन रनों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाने के बारे में बातचीत हो रही थी। मैंने रोहित से कहा कि आप नहीं जानते हैं कि आगे क्या होने वाला है!" युवराज ने आगे लिखा, "सचिन ने 2011 विश्व कप में मुझे कुछ ऐसा ही कहा था।"
2019 विश्व कप में रोहित होंगे 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट'- युवराज
विश्व कप 2011 के 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे युवराज सिंह ने इस विश्व कप में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी कौन रहेगा, इसके बारे में भी लिखा। उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए लिखा कि रोहित शर्मा 2019 विश्व कप में 'मैन ऑफ़ द सीरीज़' रहेंगे।
युवराज सिंह का ट्वीट
विश्व कप 2011 में 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे थे युवराज
जानकारी दे दें कि विश्व कप 2011 में 362 रन और 15 विकेट लेकर युवराज सिंह 'प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट' रहे थे। युवराज के आल-राउंडर प्रदर्शन की बदौलत ही धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 विश्व कप जीता था।