रोहित शर्मा को भारतीय टीम के टी-20 कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं युवराज सिंह
पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाने की मांग की है। युवराज ने रोहित को कप्तान बनाने की मांग इसलिए की है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे तीनों फॉर्मेट में टीम को लीड कर रहे विराट कोहली के ऊपर से प्रेशर कम होगा। बाएं हाथ के बल्लेबाज का कहना है कि यदि कोहली को प्रेशर फील हो रहा है तो रोहित को टी-20 में आजमाया जा सकता है।
कोहली की जिम्मेदारियां कम करना चाहते हैं युवराज
युवराज ने रोहित की सफलता को हाइलाइट करते हुए कहा कि वह टी-20 में कप्तान बनने लायक हैं। आज तक से बात करते हुए युवराज ने कहा, "पहले केवल दो फॉर्मेट होते थे तो एक कप्तान रखना ठीक था। अब तीन फॉर्मेट होते हैं तो यदि विराट को प्रेशर फील हो रहा है तो वे किसी अन्य को आजमा सकते हैं। रोहित काफी सफल कप्तान रहे हैं।"
रोहित ने दिखाए हैं कप्तानी के गुण
लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में रोहित भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं और वह IPL के सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस चार बार IPL का खिताब जीत चुकी है। कुछ सीरीज में जब कोहली को आराम दिया गया था तो रोहित ने भारतीय कप्तान के रूप में सफलता हासिल की थी। दिग्गज खिलाड़ी युवराज का कहना है कि कोहली के लिए चीजें आसान बनाना और स्प्लिट कैप्टेंसी को आजमाना बुरा विचार नहीं है।
मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान हैं रोहित
IPL में रोहित का कप्तानी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है और मुंबई इंडियंस के वह सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित ने 103 मैचों में मुंबई को लीड किया है जिसमें से 62 में उनकी टीम को जीत मिली है और 41 में हार मिली है। इसके अलावा एक बल्लेबाज के रूप में रोहित ने IPL में 81 पारियां खेली हैं जिसमें उनका औसत 33 का रहा और कप्तान के रूप में उनका औसत 31 के करीब है।
भारतीय टीम के साथ भी काफी सफल रहे हैं रोहित
रोहित ने 15 टी-20 मैचों में भारतीय टीम को लीड किया है जिसमें से भारत ने 12 में जीत हासिल की और तीन में उन्हें हार मिली है। यदि कम से कम 10 मैचों की बात करें तो रोहित सबसे सफल भारतीय टी-20 कप्तान हैं।
स्प्लिट कैप्टेंसी पर मैनेजमेंट को लेना होगा निर्णय
2019 विश्व कप के बाद खबरें आ रही थीं कि BCCI स्प्लिट कैप्टेंसी पर विचार कर रही है। हालांकि, ऐसा कुछ हो नहीं सका और कोहली को तीनों फॉर्मेट में टीम को लीड करने के लिए बैक किया गया। टी-20 विश्व कप 2020 के नजदीक आने की स्थिति में मैनेजमेंट को यह निर्णय लेना होगा कि क्या वे रोहित को कप्तान बनाकर कोहली का भार कम करना चाहते हैं अथवा नहीं।