Page Loader
IPL 2020: हर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी और उनके आंकड़ों पर एक नजर

IPL 2020: हर टीम के सबसे युवा खिलाड़ी और उनके आंकड़ों पर एक नजर

लेखन Neeraj Pandey
Sep 16, 2020
03:19 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने हमेशा युवा खिलाड़ियों को मौका देने का काम किया है। खास तौर से भारत के युवा खिलाड़ी इस लीग के जरिए अपने टैलेंट को बड़े प्लेटफॉर्म पर दिखाने का मौका पाते हैं। हर सीजन कुछ युवा अनकैप्ड खिलाड़ी सामने आते हैं जो अपने प्रदर्शन से दिग्गजों को प्रभावित करने में सफल रहते हैं। एक नजर इस सीजन सभी टीमों के सबसे युवा खिलाड़ियों और उनके आंकड़ों पर।

#1

देवदत्त पड़िकल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

कर्नाटक के बाएं हाथ के ओपनर देवदत्त पड़िकल को RCB ने 20 लाख रूपये की कीमत में खरीदा है। पड़िकल ने पिछले सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 12 मैचों में सबसे अधिक 580 रन बनाए थे। उन्होंने टूर्नामेंट में एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे। फिलहाल टी-20 में उनका औसत 64 का है। आक्रामक बल्लेबाज पड़िकल फिलहाल 20 साल के हैं और अपनी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

#2

राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस)

2017 में IPL डेब्यू करने वाले राहुल चाहर पर मुंबई इंडियंस (MI) ने पिछले सीजन काफी भरोसा दिखाया था। पिछले सीजन के 16 में से 13 मैचों में MI ने उन्हें खेलने का मौका दिया था जिसमें राहुल ने 13 विकेट अपने नाम किए थे। पिछले सीजन उनकी इकॉनमी 6.55 की बेहद किफायती रही थी। 21 साल के राहुल इस सीजन अपनी टीम के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे।

#3

कमलेश नागरकोटी (कोलकाता नाइटराइडर्स)

2018 अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी को उसी साल KKR ने साइन किया था। हालांकि, बैक इंजरी के कारण नागरकोटी पूरे सीजन से बाहर हो गए थे और चोट के ही कारण उन्होंने 2019 का सीजन भी मिस किया था। लगातार दो सीजन से टीम के साथ बने हुए नागरकोटी तीसरे सीजन में टीम के लिए डेब्यू करने को तैयार हैं और 20 साल की उम्र में टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।

#4

मुजीब उर रहमान (किंग्स इलेवन पंजाब)

दुनियाभर की टी-20 लीग्स में अपना जलवा बिखेर चुके अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान 19 साल के हैं और KXIP के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। मुजीब ने 2018 में IPL के अपने डेब्यू सीजन में 11 मैचों में 14 विकेट लिए थे और उनकी इकॉनमी भी 6.99 की रही थी। हालांकि, पिछले सीजन वह केवल पांच मैच ही खेल सके थे और 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए थे।

#5

संदीप लमिछाने (दिल्ली कैपिटल्स)

नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लमिछाने पिछले महीने ही 20 साल के हुए हैं और इस सीजन दिल्ली के लिए सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। संदीप ने 2018 में अपना IPL डेब्यू किया था और तीन मैचों में पांच विकेट हासिल किए थे। पिछले सीजन उन्होंने छह मैचों में आठ विकेट लिए, लेकिन 2018 की 6.83 के मुकाबले उनकी इकॉनमी 9.13 की रही थी। हाल ही में वह कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलकर आए हैं।

#6

सैम कर्रन (चेन्नई सुपरकिंग्स)

दिग्गज खिलाड़ियों से भरी CSK की टीम में 22 साल के ऑलराउंडर सैम कर्रन सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। कर्रन पिछले साल KXIP के लिए खेले थे। उन्होंने नौ मैचों में 95 रन बनाए थे और 10 विकेट हासिल किया था। 7.2 करोड़ रूपये की कीमत में बिकने वाले कर्रन ने पिछले सीजन हैट्रिक ली थी और ऐसा करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। इस सीजन वह 5.5 करोड़ रूपये की कीमत में बिके हैं।

#7

आकाश सिंह (राजस्थान रॉयल्स)

2020 अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकाश सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। 18 साल के आकाश केवल अपनी टीम के ही नहीं बल्कि पूरी लीग के सबसे युवा खिलाड़ी हैं। आकाश ने फाइनल तक जाने वाली भारतीय टीम के लिए अंडर-19 विश्व कप में सात विकेट लिए थे। गौरतलब है कि आकाश राजस्थान के ही रहने वाले हैं।

#8

अब्दुल समाद (सनराइजर्स हैदराबाद)

अगले महीने की 28 तारीख को 19 साल के होने जा रहे अब्दुल समाद जम्मू-कश्मीर के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और SRH के सबसे युवा खिलाड़ी होंगे। समाद ने अब तक खेले 11 टी-20 मैचों में 40 की औसत के साथ 240 रन बनाए हैं। आक्रामक बल्लेबाजी के साथ ही समाद लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। वह IPL में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं।