अलविदा 2024: इस साल भारतीय खेल जगत में देखने को मिले ये बड़े विवाद
इस साल पेरिस ओलंपिक से लेकर टी-20 विश्व कप 2024 तक कुछ वैश्विक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ओलंपिक में भारत ने कुल 6 पदक जीते तो भारतीय पुरुष टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। शतरंज में हाल ही में डी गुकेश ने इतिहास रच दिया। दरअसल, 18 वर्षीय ग्रैंडमास्टर सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने। इस साल भारतीय खेल जगत में कुछ विवाद भी देखने को मिले, आइए उनके बारे में जानते हैं।
फाइनल में पहुंचने के बाद भी पदक से चूकी विनेश फोगाट
विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अयोग्य घोषित किया गया था। दरअसल, मुकाबले की सुबह को उनका वजन 50 किलोग्राम की तय सीमा से लगभग 100 ग्राम ज्यादा था। कुश्ती की वैश्विक संस्था UWW के नियमों के मुताबिक, अयोग्य पहलवान को प्रतियोगिता में अंतिम स्थान पर माना जाता है। विनेश ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ऑफ स्पोर्ट्स (CAS) के सामने खुद को रजत पदक देने की अपील की, जिसे CAS ने अस्वीकार कर दिया था।
बड़े विवाद में फंस गई थी अंतिम पंघाल
पेरिस ओलंपिक में ही एक अन्य भारतीय महिला पहलवान अंतिम पंघाल बड़े विवाद में फंस गई थी। दरअसल, अंतिम पर आरोप लगा कि उन्होंने गलत तरीके से अपनी बहन को खेलगांव में भेजा था। सिक्योरिटी अधिकारियों ने अंतिम की बहन निशा पंघाल को कैंपस में एक्रेडिटेशन कार्ड का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा था। भारतीय पहलवान ने अपनी सफाई में कहा था कि वह कुछ सामान खेलगांव में भूल गई थीं, जिसके लिए उन्होंने अपना एक्रिडिटेशन कार्ड बहन को दिया था।
विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम के साथ हुई बेईमानी
जून 2024 में FIFA विश्व कप क्वालीफायर में भारतीय फुटबॉल टीम को कतर के खिलाफ 1-2 से हार मिली थी। दोहा में हुए मैच के 73वें मिनट में कतर से यूसुफ अयमन ने विवादास्पद गोल किया। क्योंकि फुटबॉल के 'आउट ऑफ प्ले' होने के बावजूद कतर के खिलाड़ियों ने उसे गोल पोस्ट में पहुंचाया था। इस हार से भारतीय टीम क्वालीफायर में तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।
बजरंग पर लगा 4 साल का प्रतिबंध
टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पूनिया को नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने 4 साल के लिए निलंबित कर दिया था। बजरंग ने मार्च में आयोजित हुए राष्ट्रीय ट्रायल्स के दौरान अपना डोप सैम्पल नहीं भेजा था। इसी कारण उन पर यह बड़ी कार्रवाई की गई थी। ऐसे में अब बजरंग न तो किसी टूर्नामेंट या ट्रायल में भाग ले पाएंगे और न ही विदेशों में किसी को कोचिंग दे पाएंगे।
ट्रेविस हेड के साथ बहस के बाद मोहम्मद सिराज पर लगा जुर्माना
एडिलेड में (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बीच तीखी बहस हुई थी। दरअसल, सिराज ने उस ओवर की चौथी गेंद पर हेड को बोल्ड किया था। इसके बाद भारतीय गेंदबाज ने आक्रामक अंदाज में खुशी मनाते हुए हेड को पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया। ऐसे में दोनों के बीच माहौल गरमा गया था। आखिर में सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा था।