Page Loader
WWE: जानिए उन सुपरस्टार्स के नाम, जो जॉन सीना से करते हैं नफरत

WWE: जानिए उन सुपरस्टार्स के नाम, जो जॉन सीना से करते हैं नफरत

लेखन Neeraj Pandey
Jan 08, 2019
01:10 pm

क्या है खबर?

जॉन सीना WWE और रेसलिंग जगत का बहुत बड़ा नाम है। सीना को हमेशा हीरो के रूप में दिखाया गया है। पूरे विश्व में सीना के चाहने वालों की संख्या बहुत ज़्यादा है। लोग उनके और उनकी फाइटिंग के दीवाने हैं। हालांकि, जब किसी की इतनी फैन फॉलोइंग हो, तो अन्य प्रतियोगियों का उससे घृणा करना आम बात हो जाती है। जानिए ऐसे ही 5 WWE सुपरस्टार्स के नाम, जो सीना को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।

सीएम पंक

पंक को अखरता था सीना का बेस्ट होना

फिलहाल WWE छोड़कर UFC में परफॉर्म कर रहे सीएम पंक को सीना को बेस्ट कहा जाना अखरता था। अपने एक प्रोमो में पंक ने कहा था कि वह सीना से घृणा नहीं करते हैं लेकिन उन्हें सीना को बेस्ट कहा जाना सही नहीं लगता है। पंक का कहना था कि वह कंपनी के बेस्ट रेसलर हैं और सीना की जगह उन्हें बेस्ट का तमगा दिया जाना चाहिए। हालांकि WWE के बाहर पंक को सीना के साथ कोई दिक्कत नहीं है।

रैंडी ओर्टन

ओर्टन के सबसे बड़े दुश्मन हैं सीना

जॉन सीना और रैंडी ओर्टन ने एक साथ ही अपना WWE डेब्यू किया था लेकिन सीना को ज़्यादा ख्याति प्राप्त हुई है। ओर्टन को हील के रूप में ही दिखाया गया है तो वहीं सीना पूरे करियर में हीरो के रूप में मशहूर हुए हैं। एक ट्विटर यूजर ने ओर्टन से पूछा थी कि कंपनी कब उनके नाम की टी-शर्ट निकालेगी। इसके जवाब में ओर्टन ने कहा था कि कंपनी को सीना के अलावा कुछ दिखता ही नहीं है।

वेड बैरेट

'द नेक्सेस' के लीडर को नहीं पसंद हैं सीना

द नेक्सेस टीम के लीडर वेड बैरेट को जॉन सीना बिल्कुल पसंद नहीं हैं। बैरेट के मुताबिक सीना भले ही दशकों से कंपनी का चेहरा हैं लेकिन उन्हें वह पसंद नहीं हैं। सीना के टी-शर्ट सबसे ज़्यादा बिकते हैं जिससे पता चलता है कि लोग उन्हें कितना पसंद करते हैं। हालांकि इन सब बातों का बैरेट पर असर नहीं पड़ता है और उनके मुताबिक वास्तविक जीवन में भी वे लोग एक-दूसरे के दोस्त नहीं हैं।

बटिस्टा

सीना की तरह टी-शर्ट नहीं बेच सकता- बटिस्टा

बटिस्टा ने WWE में लगभग एक दशक का समय बिताया है और इस दौरान उन्होंने सीना के साथ भी कई यादगार मैच लड़े हैं। हालांकि 'द एनिमल' का कहना है कि वह सीना की तरह टी-शर्ट नहीं बेच सकते हैं। बटिस्टा के मुताबिक वह केवल फाइट पर ध्यान देते हैं और उन्हें सीना के ढेर सारे रिस्ट बैंड और हर हफ्ते नई टी-शर्ट बिल्कुल पसंद नहीं हैं। अपने पूरे करियर में बटिस्टा हील करैक्टर में ही रहे हैं।

ब्राक लेसनर

शुरुआती दौर में सीना को नहीं पसंद करते थे लेसनर

ब्राक लेसनर और जॉन सीना जब अपने WWE करियर की शुरुआत कर रहे थे तो सीना को लेसनर बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि लेसनर को सीना का इस कदर सफल होना बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा था। जब लेसनर को सीना से जलन होनी शुरु हुई थी तब दोनों ही रेसलर 20 साल के थे। हालांकि लेसनर की वापसी पर इस बार कोई भी इस तरह की खबर सुनने को नहीं मिली है।