
WTC फाइनल: स्टीव स्मिथ का इंग्लैंड में शानदार रहा है प्रदर्शन, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।
भारत के खिलाफ लंदन के द ओवल में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक जड़ा था।
इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाने में कामयाब रही। स्मिथ ने 268 गेंदों का सामना करते हुए 121 रन की पारी खेली।
आइए इंग्लैंड में स्मिथ के आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
WTC फाइनल में स्मिथ का दमदार प्रदर्शन
पहली पारी में स्मिथ जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 71 रन के कुल स्कोर पर अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा चुकी थी।
मुश्किल वक्त में स्मिथ ने ट्रेविस हेड के साथ शानदार साझेदारी निभाते हुए पहले दिन टीम और कोई झटका नहीं लगने दिया।
स्मिथ और हेड के बीच चौथे विकेट के लिए 408 गेंदों में 285 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। इन दोनों की दमदार बल्लेबाज से भारत बैकफुट पर आ गया।
रिपोर्ट
इंग्लैंड में 61.6 की औसत से रन बनाते हैं स्मिथ
इंग्लैंड में स्विंग होती ड्यूक गेंद का सामना करने में स्मिथ को महारथ हासिल है।
इंग्लिश सरजमीं पर उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैचों में 61.6 की शानदार औसत के साथ 1,848 रन बनाए हैं।
वह इंग्लैंड में कम से कम 1,700 टेस्ट रन के साथ मेहमान बल्लेबाजों में चौथा सर्वश्रेष्ठ औसत रखने वाले बल्लेबाज हैं।
इस मामले में उनसे आगे सर डॉन ब्रैडमैन (102.84), एलन बॉर्डर (65.06) और विवियन रिचर्ड्स (64.28) हैं।
रिपोर्ट
इंग्लैंड में स्मिथ जमा चुके हैं 7 टेस्ट शतक
इंग्लैंड की धरती पर स्मिथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे टेस्ट शतक जमाने वाले मेहमान बल्लेबाज हैं।
स्मिथ और ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के नाम इंग्लैंड में 7-7 शतक शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
इस मामले में पहले नंबर पर ब्रैडमैन हैं जिन्होंने इंग्लैंड में कुल 11 शतक जमाए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज स्मिथ इंग्लैंड में 2 दोहरे शतक और 7 टेस्ट अर्धशतक भी जड़ चुके हैं।
जानकारी
ओवल में 500 से अधिक रन बना चुके हैं स्मिथ
स्मिथ ने केनिंग्टन ओवल में खेलते हुए 4 टेस्ट मैचों में कुल 512 रन बनाए हैं। इस मैदान पर वह 3 शतक और 1 अर्धशतक जमा चुके हैं। स्मिथ के बाद ब्रैडमैन (553) यहां 500 से अधिक टेस्ट रन बनाने वाले अन्य मेहमान बल्लेबाज हैं।
रिपोर्ट
स्मिथ के टेस्ट करियर पर एक नजर
स्मिथ ने अब तक 97 टेस्ट मैचों में 60.22 की शानदार औसत के साथ 8,913 रन बनाए हैं।
कम से कम 5,000 टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में केवल ब्रैडमैन (99.94) का औसत ही स्मिथ से बेहतर है।
स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीसरे सबसे अधिक टेस्ट शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं।
उनसे अधिक शतक केवल रिकी पोंटिंग (41) और स्टीव वॉ (32) ने ही बनाए हैं। किसी अन्य सक्रिय क्रिकेटर के खाते में उनसे अधिक टेस्ट शतक नहीं हैं।