Page Loader
WTC फाइनल: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ कैसा है स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े 
स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ 18 टेस्ट मैचों में 1,857 रन बना चुके हैं (फोटो: ट्विटर/@ICC)

WTC फाइनल: रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ कैसा है स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन? जानिए रोचक आंकड़े 

Jun 04, 2023
10:32 am

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबले का क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 7 जून से लंदन में खेले जाने वाले इस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन और स्टीव स्मिथ के प्रदर्शन पर सबकी नजरें टिकी होंगी। टेस्ट क्रिकेट में इन दोनों के बीच रोचक भिड़ंत देखने को मिली है। WTC फाइनल में भी ऐसे ही टकराव की उम्मीद है। आइए दोनों के एक-दूसरे के खिलाफ आंकड़ों को जानते हैं।

रिपोर्ट

टेस्ट में अश्विन के खिलाफ स्मिथ का प्रदर्शन 

अश्विन के खिलाफ स्मिथ ने 25 पारियों में 54.25 की शानदार औसत से 434 रन बनाए हैं। हालांकि, वह उनके खिलाफ 8 बार आउट भी हो चुके हैं। स्मिथ भारतीय गेंदबाज के खिलाफ 37 चौके और 5 छक्के जमा चुके हैं। स्मिथ को टेस्ट में अश्विन से अधिक बार केवल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (9) ने ही आउट किया है। अश्विन ने इस साल की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में स्मिथ को 2 बार आउट किया था।

रिपोर्ट

भारत के खिलाफ शानदार हैं स्मिथ के आंकड़े 

स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ खेलना काफी रास आता है। भारत के खिलाफ अब तक खेले गए 18 टेस्ट मैचों में स्मिथ ने 65.06 की औसत से 1,887 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 8 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं। इंग्लैंड की धरती पर भी स्मिथ ने 16 टेस्ट में 2 दोहरे शतक, 6 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 1,727 रन बनाए हैं। इंग्लैंड में उनका टेस्ट औसत 59.55 का है।

रिपोर्ट

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट अश्विन के नाम 

अश्विन भी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ काफी प्रभावी रहे हैं। उन्होंने कंगारूओं के खिलाफ 22 मैचों में 28.36 की औसत से 114 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। दोनों टीमों के बीच अश्विन से अधिक विकेट केवल अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (116) ने लिए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड की धरती पर 7 टेस्ट मैचों में 28.11 की औसत से 18 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया है।

रिपोर्ट

ओवरऑल रिकॉर्ड पर एक नजर 

साल की शुरुआत में अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे। उन्होंने 89वें टेस्ट में इस मुकाम को हासिल किया था। वह अब तक 92 टेस्ट में 23.93 की औसत से 474 विकेट ले चुके हैं। इसमें 32 बार 5 विकेट हॉल भी शामिल हैं। टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज स्मिथ ने 96 टेस्ट में 59.80 की औसत से 8,792 रन बनाए हैं। उनके नाम 30 शतक और 37 अर्धशतक हैं।