Page Loader
WTC फाइनल में भारतीय टीम को खल रही है ऋषभ पंत की कमी- सौरव गांगुली
चोट के चलते ऋषभ पंत इस साल होने वाले कई बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं (तस्वीर: ट्विटर/@RishabhPant17)

WTC फाइनल में भारतीय टीम को खल रही है ऋषभ पंत की कमी- सौरव गांगुली

Jun 09, 2023
04:04 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन स्टंप तक भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 151/5 का स्कोर बनाया था। तीसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को छठा झटका लग गया। विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (5) को स्कॉट बोलैंड ने क्लीन बोल्ड किया। इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा, "भारत को ऋषभ पंत की कमी खल रही है। वह भारतीय टीम के बेहद अहम सदस्य हैं।"

प्रदर्शन

टेस्ट में पंत का प्रदर्शन

पंत ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत और 73.63 के स्ट्राइक रेट से 2271 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 अर्धशतक और 5 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 7 मुकाबलों में 62.40 की औसत से 624 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 शतक लगाया है। वहीं इंग्लैंड में पंत ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 32.70 की औसत से 556 रन बनाए हैं और 2 शतक भी लगाए हैं।