Page Loader
WTC फाइनल: शार्दुल ठाकुर ने लगाया टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
शार्दुल ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: शार्दुल ठाकुर ने लगाया टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jun 09, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 109 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 51 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने उनका विकेट झटका। शार्दुल का ओवल में यह तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 36 गेंदों पर 57 और दूसरी पारी में 72 गेंदों पर 60 रन की पारी भी खेली थी।

प्रदर्शन

टेस्ट में शानदार रहा है शार्दुल का प्रदर्शन

शार्दुल ने अपने करियर का पहला टेस्ट अर्धशतक आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में लगाया था। उन्होंने टेस्ट में चारों अर्धशतक विदेशी सरजमीं पर लगाए हैं। शार्दुल ने अपने करियर में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 15 पारियों में उन्होंने 21.79 की औसत और 64.08 की स्ट्राइक रेट से 305 रन बनाए हैं। उन्होंने 9 टेस्ट की 16 पारियों में 25.62 की औसत और 3.59 की इकॉनमी से 29 विकेट अपने नाम किए हैं।