Page Loader
WTC फाइनल: हार के बाद रोहित का बयान, कहा- हमें पता था वापसी करना मुश्किल है
रोहित ने स्मिथ और हेड की तारीफ की (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

WTC फाइनल: हार के बाद रोहित का बयान, कहा- हमें पता था वापसी करना मुश्किल है

Jun 11, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराया। हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मुझे लगा कि हमने टॉस जीतकर अच्छी शुरुआत की, उन परिस्थितियों में ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतारा। हमने पहले सत्र में अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को श्रेय देना होगा। ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने अच्छा खेल दिखाया। हमें पता था कि वापसी करना हमेशा मुश्किल होता है, लेकिन हम लड़े।"

बयान

दो फाइनल खेलना हमारे लिए अच्छी उपलब्धि

रोहित ने कहा, "दो फाइनल खेलना हमारे लिए एक अच्छी उपलब्धि है। यहां आने के लिए पिछले दो वर्षों में हमने जो कुछ किया है, आप उसका श्रेय नहीं ले सकते। पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम फाइनल नहीं जीत सके, लेकिन हम अपना सिर ऊंचा रखेंगे। फैंस का समर्थन शानदार रहा है। मैं उनमें से हर एक को धन्यवाद देना चाहता हूं। वे हर रन और हर विकेट के लिए चीयर कर रहे थे।"