WTC फाइनल: न्यूजीलैंड टीम पर नस्लीय टिप्पणी के कारण स्टेडियम से निकाले गए दो दर्शक- रिपोर्ट
सॉउथैम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में जारी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में नस्लीय टिप्पणी का मामला सामने आया है। मैच के पांचवें दिन दो प्रशंसकों को न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों पर नस्लभेदी दुर्व्यवहार करने के आरोप में एजेस बाउल से बाहर कर दिया गया। ESPNcricinfo के अनुसार कथित तौर पर आरोपित दोनों प्रशंसक ब्लॉक-M में थे, जो होटल के ठीक नीचे है जहां दोनों टीमें ठहरी हुई हैं। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- ICC
ICC ने स्पष्ट किया हैं कि क्रिकेट में किसी भी तरह के खराब व्यवहार को माफ नहीं किया जाएगा। ICC ने एक बयान जारी करके कहा, "हमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के खिलाफ दुर्व्यवहार की खबरें मिली हैं। हमारी सुरक्षा टीम दोषियों की पहचान करने में सक्षम थी और उन्हें मैदान से बाहर निकाल दिया गया था। हम क्रिकेट में किसी भी तरह के अपमानजनक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे।"
ICC सुरक्षा टीम की रिपोर्ट का करेगी इंतजार
हालांकि, ICC प्रशंसकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई पर फैसला करने से पहले सुरक्षा टीम की रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इस मामले ने तब तूल पकड़ लिया जब सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ प्रशंसकों ने कथित रूप से दुर्व्यवहार करने वाले दो व्यक्तियों के बारे में ICC को सचेत किया। इसके बाद ही कार्यवाई शुरू कर दी गई थी। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ अपशब्दों को लाइव टेलीविजन प्रसारण के दौरान भी सुना गया था।
हमें इस बारे में जानकारी नहीं हैं- साउथी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी ने इस बारे में कहा कि उनके ड्रेसिंग रूम में किसी को भी इस घटना की जानकारी नहीं है। पांचवे दिन के खेल की समाप्ति के बाद साउथी ने इस घटना को लेकर कहा, "नहीं, मैंने इसके बारे में पहली बार सुना है। खेल हमेशा मैदान पर अच्छी भावना से खेला जाता है। हमें इस बारे में जानकारी नहीं हैं कि मैदान के बाहर क्या हो रहा है।"
विलियमसन और टेलर के साथ हुआ दुर्व्यवहार- रिपोर्ट
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कीवी कप्तान केन विलियमसन और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर पर मैच के दौरान नस्लीय टिप्पणी की गई है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है।
रोचक स्थिति में पंहुचा मुकाबला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के पांचवे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 32 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड को 242 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन का खेल समाप्त होने तक विराट कोहली (8*) और चेतेश्वर पुजारा (12*) क्रीज पर बने हुए हैं। आज मैच का आखिरी दिन (रिजर्व डे) है।