WTC फाइनल, दूसरा दिन: भारत ने चायकाल तक गंवाए 2 अहम विकेट, ऐसा रहा दूसरा सत्र
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने चायकाल तक 2 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा (3) और विराट कोहली (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को 30 के स्कोर पर पहला झटका लगा। पैट कमिंस ने रोहित शर्मा (15) को LBW आउट किया। अगले ही ओवर में स्कॉट बोलैंड शुभमन गिल (13) को बोल्ड कर दिया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहली पारी में 469 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी।
सिराज ने चटकाए 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 268 गेंदों पर 121 रन और ट्रेविस हेड ने 174 गेंदों पर 163 रन बनाए। वहीं डेविड वॉर्नर ने 60 गेंदों पर 43 रन और एलेक्स कैरी ने 69 गेंदों पर 48 रन की पारी खेली। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने 28.3 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 108 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट चटकाया।
इस खबर को शेयर करें