WTC फाइनल: ईशान किशन और केएस भरत के आंकड़ों की तुलना
आगामी 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से होना है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण WTC फाइनल के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उनकी जगह पर BCCI ईशान किशन को भारतीय टीम में पहले ही शामिल कर चुकी है। भारतीय टीम में किशन के अलावा केएस भरत अन्य विकल्प हैं। इस बीच इन दोनों खिलाड़ियों के फर्स्ट-क्लास क्रिकेट के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
अब तक 4 टेस्ट खेल चुके हैं भरत
केएस भरत ने अब तक 4 टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 44 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 101 रन बना लिए हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग में तो प्रभाव छोड़ा है लेकिन सीमित अंतरराष्ट्रीय मौकों में वह बल्ले से कमाल नहीं कर सके हैं। दूसरी तरफ किशन अब तक भारत की जर्सी में कोई टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। वह भारत से 14 वनडे और 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेल चुके हैं।
किशन ने खेले हैं 48 फर्स्ट-क्लास मैच
झारखंड की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले किशन ने जुलाई, 2014 में असम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 48 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 38.76 की औसत और 68.90 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,985 रन अपने नाम किए हैं। इस बीच वह 273 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक लगा चुके हैं।
भरत ने खेले हैं 86 फर्स्ट-क्लास मैच
आंध्र प्रदेश की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भरत ने दिसंबर, 2013 में केरल के खिलाफ अपना पहला फर्स्ट-क्लास मैच खेला था। उन्होंने अब तक 90 मैचों में 37.27 की औसत के साथ 4,808 रन बना लिए हैं। इस बीच वह 9 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह विकेटकीपिंग करते हुए 36 स्टम्पिंग और 303 कैच भी ले चुके हैं। वह घरेलू स्तर पर सफल विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।
कैसा है दोनों खिलाड़ियों का लिस्ट-A करियर?
किशन ने अपने लिस्ट-A करियर में 91 मैच खेले हैं, जिसमें 37.76 की औसत और 93.86 की स्ट्राइक रेट से 3,059 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में 64 मैच खेले हैं, जिसमें 33.62 की औसत और 76.98 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,950 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
IPL 2023 में किशन ने हासिल की लय
MI से खेलते हुए किशन IPL 2023 की शुरुआत में लय में नहीं दिख रहे थे, लेकिन अपने अभियान की समाप्ति तक उन्होंने अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी। IPL 2023 में उन्होंने 16 मैचों में 30.27 की औसत और 142.77 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल थी। वहीं भरत गुजरात टाइटंस (GT) का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल सका था।