WWE: इन सुपरस्टार्स को फाइट के दौरान लगी चोटों ने किया रेसलिंग छोड़ने पर मजबूर
रेसलिंग स्क्रिप्टेड होती है। इस फाइट में जीतने या हारने वाले का नाम पहले से तय होता है, लेकिन फाइट असली होती है। रेसलर्स को कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है जिससे वे बिना चोट पहुंचाए या फिर गंभीर रूप से चोटिल हुए मैच को पूरा कर सकें। हालांकि, यह कैसे मुमकिन हो सकता है कि दो लोग मारपीट कर रहे हैं और कोई चोटिल भी न हो। जानें, चोट के कारण रेसलिंग छोड़ने वाले 5 रेसलर्स के बारे में।
चोट ने किया रिंग छोड़ने पर मजबूर
स्टोन कोल्ड ने रेसलमेनिया 21 पर अपना आखिरी मुकाबला लड़ा था और द रॉक के खिलाफ हार झेली थी। इसके अगले दिन रॉ में एरिक बिशफ ने उन्हें मेडिकली फिट नहीं होने के कारण फाइट करने से रोक दिया जिसके बाद से स्टोन कोल्ड दोबारा रिंग में नहीं दिखाई दिए। स्टो कोल्ड को गले में चोट ओवेन हार्ट के खिलाफ लगी थी जिसके बाद से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।
गोल्डबर्ग की किक ने किया रेसलिंग से रिटायर
गोल्डबर्ग की एक सुपरकिक ने ब्रेट हार्ट को रिंग में बेहोश कर दिया और इसके बाद उन्हें रेसलिंग को अलविदा कह देना पड़ा। बाद में हार्ट ने खुद खुलासा किया था कि उस मैच के दौरान वह तीन बार बेहोश हुए थे जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कत होने लगी थी। इसके अलावा हार्ट को अपने करियर में कई बार घुटने की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था जो उनके संन्यास के लेने का बड़ा कारण भी था।
चोटों से भरा रहा 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन का करियर
यदि आप पुराने WWE फैन हैं तो आपने लंबे बालों वाले एज को जरूर देखा होगा। हालांकि, 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन का करियर चोटों से भरा रहा। 2003 में लगी चोट के कारण वह एक साल से ज़्यादा के समय तक रिंग से दूर रहे थे। कई दफा चोटिल होने के कारण वह ऐसी स्थिति में थे कि एक और चोट उन्हें लकवा की तरफ ले जा सकती थी जिसके कारण 2011 में वह रिटायर हो गए।
अनगिनत चोट झेलने वाले WWE लेजेंड
मिक फोली ने अपने करियर में जितनी चोट झेली थी उतने में किसी इंसान की जान जा सकती है। चोट के कारण रिंग छोड़ने वाले फोली का जबड़ा और नाक टूटे थे। इसके अलावा इनके चार दांत टूटे और लगभग आधा कान गायब हो गया। कंधा फ्रैक्चर हुआ, कंधे की हड्डी खिसकी तो वहीं एक बार कलाई भी टूटी। पसली की छह हड्डियां टूटने के साथ पूरे शरीर पर लगभग 300 टांके भी लगे थे।
भयंकर चोटों के कारण मार गया था लकवा
10 अक्टूबर, 1996 में डॉयनामाइट किड ने चोटों से परेशान होकर रेसलिंग को अलविदा कह दिया। रेसलिंग छोड़ने के बाद उन्हें बाएं पैर में काफी तकलीफ थी और धीरे-धीरे उनके बाएं पैर ने काम करना बंद कर दिया। उन्हें बताया गया कि वे दोबारा चल नहीं पाएंगे और उन्हें व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ा। पैर के अलावा उन्हें हार्ट की समस्या भी थी। 2013 में उन्हें स्ट्रोक से जूझना पड़ा था और 2018 में उनकी मौत हो गई।