WPL 2025: MI ने रोचक मुकाबले में RCB को हराया, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के 7वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 4 विकेट से हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मैच में RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के बाद 167/7 का स्कोर बनाया।
जवाब में MI की टीम ने 19.5 ओवर में लक्ष्य हासिल किया।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रोचक रहा मुकाबला
पहले खेलते हुए RCB ने 54 रन तक 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद एलिस पेरी में 81 रन की पारी खेली और मध्यक्रम में रिचा घोष ने 28 रन का योगदान देते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में MI से यास्तिका भाटिया (8) और हैली मैथ्यूज (15) जल्दी आउट हुई। इसके बाद नैट साइवर-ब्रंट (42) और हरनमप्रीत कौर (50) ने उम्दा पारियां खेलीं। आखिर में अमनजोत कौर (34*) ने जीत दिलाई।
पेरी
पेरी ने बनाया अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर
RCB ने जब 29 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खोया, तब पेरी क्रीज पर आई।
उन्होंने पारी के 5वें ओवर के दौरान नैट साइवर-ब्रंट की गेंद पर लांग ऑन पर छक्का लगाकर अच्छी लय के संकेत दिए। इस ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और सिर्फ 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने 43 गेंदों में 81 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।
पेरी
WPL में दूसरी सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी बनीं पेरी और हरमनप्रीत
34 वर्षीय पेरी और MI की कप्तान हरमनप्रीत अब WPL में दूसरी सर्वाधिक 50 से अधिक रनों का स्कोर (अर्धशतक और शतक को मिलाकर) बनाने वाली खिलाड़ी बनीं हैं।
इन दोनों से आगे इस सूची में सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मेग लैनिंग (7) हैं।
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही पेरी और हरमनप्रीत ने नैट साइवर-ब्रंट (5) और DC की शफाली वर्मा (5) को पीछे छोड़ा है।
कौर
MI से अमनजोत कौर ने लिए 3 विकेट
MI से अमनजोत कौर सबसे सफल गेंदबाज रही। उन्होंने 3 ओवर में 7.30 की इकॉनमी रेट से 22 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की।
दाएं हाथ की मध्यम गति की तेज गेंदबाज ने रिचा घोष (28) के रूप में पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने जॉर्जिया वेयरहैम (6) और पेरी (81) को पवेलियन की राह दिखाई।
यह WPL में 24 वर्षीय गेंदबाज अमनजोत का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने 36 गेंदों में जड़ा अर्धशतक
MI की कप्तान हरमनप्रीत ने इस सीजन का अपना पहला अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। वह 38 गेंदों पर 50 रन बनाकर 5वें विकेट के रूप में आउट हुई।
उन्होंने अपनी इस अर्धशतकीय पारी में 8 चौके और 1 छक्का लगाया।
उन्होंने 5वें विकेट के लिए अमनजोत के साथ मिलकर 49 गेंदों में 62 रन की उपयोगी साझेदारी भी निभाई।
वहीं, अमनजोत ने 27 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के शामिल रहे।